सुरेश रैना ने बताया जब पहली बार बने थे CSK टीम का हिस्सा तब Dhoni का कैसा था रिएक्शन

Khoji NCR
2021-05-19 10:25:59

नई दिल्ली, । सीएसके के स्टार बल्लेबाज सुरेश रैना आइपीएल इतिहास के सबसे सफल बल्लेबाजों में से एक हैं और उनके नाम पर 5000 से ज्यादा रन दर्ज है। मिस्टर आइपीएल के नाम से मशहूर सुरेश रैना चेन्नई सुपर क

िंग्स के साथ साल 2008 में ही जुड़ गए थे और इसी साल आइपीएल की शुरुआत हुई थी। पिछले साल इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायर होने वाले बाएं हाथ के बल्लेबाज सुरेश रैना इस वक्त आइपीएल में अपनी टीम यानी सीएसके के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। सुरेश रैना सीएसके के लिए लगातार रन बनाते रहे हैं और साल दर साल इस टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन करते आ रहे हैं। अब सुरेश रैना ने बताया कि, जब वो पहली बार साल 2008 में इस टीम का हिस्सा बने थे तब एम एस धौनी का क्या रिएक्शन था। धौनी भी इसी साल सीएसके के साथ जुड़े थे और साल 2008 में जो नीलामी हुई थी उसमें सबसे महंगे खिलाड़ी थे। बिलीव नाम के एक किताब में रैना ने इस बात का खुलासा किया। उन्होंने कहा कि, आइपीएल की नीलामी हुई थी और दूसरे खिलाड़ियों की तरह मैं भी ये जानने को बेताब था कि, मैं किस टीम की तरफ से खेलूंगा। मेरा चयन सीएसके ने किया और इसका ये मतलब था कि, मैं और माही भाई एक ही टीम के लिए खेलने वाला था। रैना ने आगे बताया कि, जब मुझे सीएसके ने चुन लिया इसके बाद मैंने तुरंत उनसे बात की। उन्होंने मुझसे यही कहा कि, 'मजा आएगा देख'। रैना ने बताया कि, आइपीएल की वजह से उनकी और धौनी की दोस्ती और प्रगाढ़ हुई। आपको बता दें कि, रैना ने आइपीएल में 200 मैच खेले हैं जिसमें उनके नाम पर कुल 5491 रन दर्ज हैं। उनके नाम पर एक शतक और 39 अर्धशतक दर्ज हैं। वहीं आइपीएल 2021 में उन्होंने टीम के लिए 7 मैचों में 123 रन बनाए।

Comments


Upcoming News