सोहना,(उमेश गुप्ता): कोरोना संक्रमण का दूसरा चरण पुलिस जवानों के लिए भी मुसीबत बन गया है। हालात ये है कि अब कोरोना संक्रमण ने पुलिस जवानों को भी अपनी चपेट में लेना शुरू कर दिया है। एसीपी स्तर के
धिकारियों समेत इंस्पेक्टरों व अन्य पुलिस जवानों में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार सामने आ रहे है। आंकड़ों पर नजर डाली जाए तो कोरोनाकाल की चल रही दूसरी लहर में अभी तक 250 से ज्यादा पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित हो गए है, जिनमें से अधिकतर होम आईसोलेशन में है। जिनकी हालत पर पुलिस के आला अधिकारी भी लगातार नजर बनाए हुए है और बराबर अपडेट ले रहे है लेकिन अच्छी बात ये है कि इसके बावजूद भी पुलिस का हौसला बरकरार है। पुलिस लगाए गए नाकों से लेकर बनाए गए 180 माइक्रो कंटेनमेंट जोन के साथ-साथ अस्पतालों में भी 24 घंटे डयूटी दे रही है तो पीसीआर एंबुलेंस के माध्यम से जरूरतमंद मरीजों को अस्पताल तक पहुंचाने में सहायता करते हुए होम आइसोलेशन वाले मरीजों को उनके घरों तक ऑक्सीजन सिलेंडर पहुंचाकर जनसेवा भी जमकर कर रही है। इतना ही नही रोगियों की जान बचाने के लिए पुलिस जवान प्लाज्मा डोनेट करने में भी आगे आ रहे है और अभी तक 10 से ज्यादा जवान प्लाज्मा दान कर चुके है। पुलिसकर्मियों का मनोबल बढ़ाने के लिए पुलिस कमिश्नर केके राव खुद फील्ड में पहुंच कर उनकी हौसलाअफजाई कर रहे है। पुलिस कमिश्नर केके राव ने हमारे प्रतिनिधि उमेश गुप्ता को बताया कि कोरोनाकाल में बेहतर कार्य करने वाले पुलिसकर्मियों को प्रशस्ति पत्र के साथ-साथ नकद इनाम देकर विशेष रूप से सम्मानित किया जाएगा। साथ ही उन्होने सभी थाना प्रभारियों से लेकर सीआईए पुलिस टीमों को निर्देश दिए है कि कोरोना मरीजों की हर संभव सहायता की जाए। यदि कही दवाई की जरूरत हो तो जरूरतमंद को दवाई भी उपलब्ध कराने में मदद करे। देखा जाए तो कोविड के पहले चरण के दौरान पुलिस ने काफी एहतियात बरता। शुरू से ही लगे लॉकडाउन से भी पुलिस भीड़भाड़ वाले एरिया में लोगों के बीच जाने से बच पाई। लॉकडाउन के चलते सडक़ें खाली और लोग घरों के भीतर रहे। जिस कारण पुलिस में कोविड संक्रमण फैलने से पहले चरण में काफी बचाव रहा। बीते पूरे वर्ष के दौरान से मार्च-2021 तक जिले भर में 318 पुलिस कर्मचारी कोरोना संक्रमित हुए थे। उस दौरान कोरोना संक्रमण से 2 की मौत हो गई लेकिन अब 250 पुलिस कर्मचारी कोरोना संक्रमित हो चुके है, जिनमें से एक की मौत भी हो गई। कोरोना संक्रमित होने वालों में एसीपी स्तर के 2 अधिकारी और 8 इंस्पेक्टर रैंक के अधिकारी भी शामिल है। पुलिस जवानों में तेजी से बढ़ रहे कोरोना संक्रमण को लेकर अधिकारी खासे चिंतित है तो पुलिस जवान भी तनाव भरे हालातों से गुजर रहे है। दबी जुबान में पुलिस जवानों का कहना है कि लॉकडाउन पूरी तरह लगना चाहिए ताकि कोरोना संक्रमण पर समय रहते प्रभावी तरीके से रोक लगाने में मदद मिले। तभी डयूटी दे रहे पुलिस जवान कोरोना संक्रमण की चपेट में आने से अपना बचाव कर सके। पुलिस प्रवक्ता सुभाष बोकन ने जानकारी लेने पर बताया कि पुलिसकर्मियों को कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए एहतियात बरतने की हिदायतें समय-समय पर दी जा रही है।
Comments