सोहना,(उमेश गुप्ता): सोहना ब्लॉक के गांव खरौदा में पांच दिन पहले शीशराम के यहां पर उसकी पुत्री के विवाह के मौके पर आई बारात में वरमाला के वक्त वहां मौजूद किसी बाराती ने खुशी में बंदूक से गोली चल
ने पर हुई हर्ष फायरिंग के दौरान चलाई गई गोली की जद में आने से 4 बच्चों व एक महिला समेत 5 के घायल होने वाले मामले में पुलिस ने विवाह समारोह में फोटो खीचने वाले फोटोग्राफर द्वारा उपलब्ध कराई गई वीडियो के आधार पर गोली चलाने वाले व्यक्ति और हथियार मालिक को यहां पर गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान 22 वर्षीय टिंकू पुत्र रामनिवास और 25 वर्षीय सोनू पुत्र प्रताप सिंह दोनों निवासियान गांव खेड़ी, थाना गन्नौर, सोनीपत के रूप में हुई है। पुलिस ने डबल बैलर वाली वह गन भी बरामद कर ली है, जिस गन से वरमाला के दौरान खुशी में हर्ष फायरिंग की गई थी। गिरफ्तार किए गए युवकों में टिंकू दूल्हे का जीजा बताया गया है जबकि सोनू टिंकू का दोस्त बताया गया है। जांच में सामने आया है कि यह डबल बैलर गन सोनू की थी। जिसका लाइसेंस उसने गन्नौर हथियार अॅथारिटी से बनवाया हुआ है। दोनों फरीदाबाद जनपद के गांव नीमका से सोहना के गांव खरोदा में आई एक बारात में बाराती के रूप में आए थे। जिस वक्त दूल्हा दुल्हन के गले में और दुल्हन दूल्हे के गले में वरमाला डालने लगी, उसी वक्त खुशी में सोनू से उसकी डबल बैलर गन लेकर खुशी में शौकिया तौर पर टिंकू ने 2 गोलियां चलाई। ऊपर की तरफ चलाई गई यह गोलियां उस वक्त बारात और वरमाला को देखने के लिए घरों की छतों के ऊपर महिलाएं एवं बच्चे खड़े थे। चलाई गई दोनों गोलियों के छर्रे अचानक घरों की छतों पर खड़े महिलाओं व बच्चों में से एक महिला और 5 बच्चों को जा लगे। घायलों की पहचान 5 वर्षीय निशा पुत्री आजाद, 12 वर्षीय कोमल पुत्री आजाद, 16 वर्षीय तन्नू पुत्री श्रीपाल तीनों निवासियान गांव खरोदा, ब्लॉक सोहना, थाना सदर सोहना तथा 17 वर्षीय पूजा पुत्री विनोद निवासी गांव मेवला महाराजपुर, फरीदाबाद और सरिता पत्नी धर्मेन्द्र निवासी गांव पीपलका, जिला गौतमबुद्धनगर, उत्तरप्रदेश को जा लगी। जिन्हे तुरंत उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया। घायलों में से एक पूजा फिलहाल आर्टिमिस अस्पताल में उपचाराधी है। जिसकी एक आंख की रोशनी चली गई है। चिकित्सकों का कहना है कि पूजा की आंख का आप्रेशन होना है। जल्द ही आप्रेशन किया जाएगा। बाकी अन्य घायल अभी सफदरजंग अस्पताल में उपचाराधीन है। सोहना सदर पुलिस थाना प्रभारी इंस्पेक्टर सुरेश चंद्र का कहना है कि इस मामले में उन्होने उस वक्त ललित पुत्र ऋषिपाल निवासी गांव खरोदा की शिकायत पर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ वरमाला के दौरान हर्ष फायरिंग करने के आरोप में सोहना सदर पुलिस थाने में मामला दर्ज किया था। जिसके बाद पुलिस आरोपी की पहचान करने में जुट गई। साथ ही उस वक्त इस विवाह समारोह में फोटो खीचने व वीडियोग्राफी करने वाले फोटोग्राफर व वीडियोग्राफर को उस वक्त की फोटो व वीडियो
Comments