प्रदेश के सात हजार गांवों में सरकार ने ऑक्सीमीटर और कई दवाईयां भेजी : विधायक संजय सिंह

Khoji NCR
2021-05-18 10:37:17

सोहना,(उमेश गुप्ता): सोहना हलका से भाजपा विधायक संजय सिंह की माने तो गांवों में लगातार बढ़ रहे संक्रमण को रोकने के लिए प्रदेश सरकार अलर्ट हो गई है। सरकार ने प्रदेश के 7 हजार गांवों में दवाईयां औ

स्वास्थ्य उपकरणों की खेप को रवाना कर दिया है। इसमें पैरासिटामोल, विटामिन-सी और डी के अलावा कोरोना से बचाव के लिए इस्तेमाल होने वाली कई तरह की दवाईयों का स्टॉक शामिल है। गांवों में 5 हजार थर्मामीटर और 5200 ऑक्सीमीटर भी भेजे गए है। भाजपा विधायक संजय सिंह ने बताया कि सरकार ने सर्वे कार्य में लगी टीमों और स्वेच्छापूर्वक सरकार को सहयोग दे रहे कार्यकर्ताओं से गांवों में बुखार, खांसी और जुकाम से पीडि़त मरीजों के टैस्ट और स्क्रीनिंग करवाने को कहा है। इसके लिए सरकार ने 8 हजार के करीब टीमों का गठन भी किया है। गांवों में लोगों की स्क्रीनिंग के लिए इस्तेमाल होने वाले उपकरणों के लिए स्वास्थ्य विभाग की तरफ से वरिष्ठ चिकित्सक सुमित मोर और दवाईयों के प्रबंध के लिए डाक्टर सुचिता को इंचार्ज बनाया है। सभी जिलों के सीएमओ को निर्देश दिए गए है कि अगर उन्हे किसी भी चीज की जरूरत है तो इन दोनों डाक्टरों से संपर्क किया जा सकता है। भाजपा विधायक संजय सिंह की माने तो कोविड नियमों को देखते हुए सरकार ने एचवीजीएचसीएस लांच की है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से गठित की गई टीमों को निर्देश दिए गए है कि हेल्थ चेकअप के दौरान कोविड-19 के संदिग्ध मरीजों को गांवों में बनाए गए आइसोलेशन सेंटर में शिफ्ट किया जाए। सरकार ने शुरूआत में 1000 हॉटस्पॉट गांवों में आइसोलेशन सेंटर स्थापित किए है। बाकी गांवों में भी आइसोलेशन सेंटर बनाने के लिए डीसी को निर्देश दिए गए है। सरकार ने गांवों में मरीजों के उपचार के लिए पहले चरण में पैरासिटामोल की 2 लाख गोलियां भेजी है। इसी तरह से विटामिन-3 व ओआरएस घोल के 2 लाख पाउच भेजे है।

Comments


Upcoming News