अस्पताल में उपचाराधीन रहते पुलिस विभाग में कार्यरत होमगार्ड की हुई दर्दनाक मौत

Khoji NCR
2021-05-18 10:36:00

सोहना,(उमेश गुप्ता): यहां पर गांव इंडरी में रहने वाले एक युवक की अस्पताल में उपचार के दौरान दर्दनाक मौत हो गई है। मृतक की पहचान पप्पू पुत्र ओमप्रकाश जाति कोली निवासी गांव इंडरी के रूप में हुई ह

। मृतक हरियाणा पुलिस में बतौर होमगार्ड काम करता था। प्राप्त जानकारी के अनुसार गांव इंडरी में रहने वाला 40 वर्षीय पप्पू हरियाणा पुलिस में बतौर होमगार्ड काम करता था और साइबर सिटी के किसी क्षेत्र में बतौर होमगार्ड डयूटी करता था कि पप्पू की अचानक तबीयत बिगडऩे पर उसे एक निजी अस्पताल में ले जाया गया। जहां उसकी कोविड जांच किए जाने पर होमगार्ड कोराना संक्रमित मिला। तब उसे अस्पताल के कोविड वार्ड में भर्ती कर लिया गया लेकिन अस्पताल में उपचाराधीन रहते पप्पू ने दम तोड़ दिया। जैसे ही यह खबर गांव में मृतक के घर पहुंची, परिवार में कोहराम मच गया। ग्रामपंचायत इंडरी के सरपंच कमल सिंह पंवार, जाट युवा महासभा के जिलाध्यक्ष चौधरी रामजीत पंवार, जाट वैलफेयर सोसायटी के अध्यक्ष धर्मेन्द्र चौधरी इंडरिया आदि क्षेत्र के जागरूक लोगों ने उपायुक्त से मांग की है कि पीडि़त परिवार को रैडक्रॉस सोसायटी से कम से कम 40 लाख रुपए की आर्थिक सहातया राशि दी जाए और मृतक की विधवा को सरकारी नौकरी उपलब्ध कराई जाए।

Comments


Upcoming News