सोहना के गांव दमदमा में शहीद लांसनायक राज सिंह खटाना की प्रतिमा का किया गया अनावरण

Khoji NCR
2021-05-18 10:34:42

सोहना,(उमेश गुप्ता): सोहना ब्लॉक के गांव दमदमा में आज शहीद लांसनायक राज सिंह खटाना की प्रथम पुण्यतिथि पर उनकी प्रतिमा का अनावरण क्षेत्र के प्रमुख समाजसेवी पहलवान सतबीर खटाना दमदमिया के द्वार

ा किया गया। शहीद लांसनायक राज सिंह खटाना की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर मौजिज लोगों ने उन्हे भावभीनी श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर राजपूत सभा के पूर्व जिलाप्रधान बाबू जतनबीर राघव, दमदमा ग्रामपंचायत सरपंच प्रतिनिधि श्योराज खटाना, सूबेदार गजराज, हवलदार तोताराम, हवलदार कैलाश, रामशरण, सुमेर, अमरचंद नंबरदार, विरेन्द्र, परमजीत आदि मौजूद रहे। बता दें कि सोहना ब्लॉक के गांव दमदमा के रहने वाले 28 वर्षीय राज सिंह खटाना भारतीय सेना की दस राष्ट्रीय राइफल में लांसनायक के पद पर कार्यरत थे। लांसनायक सत्रह मई, 2020 की सुबह अपनी टुकड़ी को गाइड करते हुए छिपे हुए खूंखार आतंकवादियों की तलाश में डोडा जिले में काबिंग कर रहे थे। उनके पास एक मकान में आतंकवादियों के छुपे होने की सूचना थी। काबिंग के दौरान राज सिंह अपनी टुकड़ी केसीनियर साथियों को करीब 300 फुट पीछे छोडक़र राइफल लिए हुए दिलेरी के साथ अकेले ही संदिग्ध मकान के अंदर घुस गए और तीन आतंकवादियों को ढेर कर दिया लेकिन एक आतंकवादी लकड़ी के बॉक्स में छुपा था। जब राज सिंह बॉक्स के पास खड़े थे, तभी अचानक आतंकवादी ने उन्हे गोली मार दी। गोली लगने के वक्त घायल राज सिंह हस रहे थे। अन्य साथी जवानों ने पहले राज सिंह को मकान से निकाला और फिर उस मकान को डायनामाइट से उड़ा दिया लेकिन राज सिंह देश के लिए शहादत दे गए।

Comments


Upcoming News