महामारी को देखते हुए मई व जून में 5 किलोग्राम अतिरिक्त गेहूं प्रति सदस्य मिलेगा

Khoji NCR
2021-05-18 10:05:59

नारनौल 18 मई। सरकार ने विश्वव्यापी कोविड-19 महामारी को देखते हुए पात्र पीले, गुलाबी तथा खाकी राशन कार्ड धारकों को प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत मई व जून में 5 किलोग्राम अतिरिक्त गेह

ूं प्रति सदस्य देने का निर्णय लिया है। उपायुक्त अजय कुमार के दिशा निर्देश पर जिला में राशन वितरण का कार्य शुरू करवाया जा रहा है। यह जानकारी देते हुए जिला खाद्य एवं पूर्ति नियंत्रक अनिल कुमार ने बताया कि कोई भी नागरिक यह राशन लेने के लिए डिपो में ना आए। विभाग द्वारा उनके घर के आसपास ही अलग-अलग समूह में कोविड-19 गाइडलाइन को ध्यान में रखते हुए यह राशन दिया जाएगा। जिला में बीपीएल (पीले), एएवाई (गुलाबी) तथा ओपीएच (खाकी) कुल 84864 राशन कार्ड धारक हैं जिनके कुल 373360 सदस्य इस योजना के लिए पात्र हैं। उन्होंने बताया कि हरियाणा सरकार की ओर से माह मई व जून के दौरान एएवाई (गुलाबी) राशन कार्ड पर 10 किलोग्राम बाजरा प्रति राशनकार्ड तथा बीपीएल (पीले) व ओपीएच (खाकी) राशन कार्ड धारकों को 2 किलोग्राम बाजरा प्रति सदस्य वितरण करवाने का निर्णय लिया है। माह मई का गेहूं व बाजरा राशन डिपो पर भिजवाया जा चुका है तथा चीनी व सरसों तेल भेजा जा रहा है। सभी एएवाई (गुलाबी) कार्ड धारक अपने सम्बन्धित डिपो धारक से प्रति राशन कार्ड 25 किलोग्राम गेहूं 2 रुपए प्रति किलोग्राम की दर से तथा 10 किलोग्राम बाजरा एक रुपए प्रति किलोग्राम की दर से प्राप्त कर सकते हैं। इसके साथ-साथ बीपीएल (पीले) व ओपीएच (खाकी) कार्ड धारक 3 किलोग्राम गेहूं प्रति सदस्य 2 रुपए प्रति किलोग्राम की दर से तथा 2 किलोग्राम बाजरा प्रति सदस्य एक रुपए प्रति किलोग्राम की दर से प्राप्त करें। इसके अतिरिक्त प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत पात्र बीपीएल (पीले), एएवाई (गुलाबी) तथा ओपीएच (खाकी) राशन कार्ड धारकों को 5 किलोग्राम अतिरिक्त गेहूं प्रति सदस्य निशुल्क प्राप्त करें। जिला खाद्य एवं पूर्ति नियंत्रक ने बताया कि माह मई में बीपीएल (पीले) व एएवाई (गुलाबी) कार्डधारकों को एक किलोग्राम चीनी 13.50 रुपए प्रति किलोग्राम की दर से तथा दो लीटर सरसों का तेल 20 रुपए प्रति लीटर की दर से प्रति राशन कार्ड पर प्राप्त करें । जिला खाद्य एवं पूर्ति नियंत्रक अनिल कुमार ने बताया कि यदि किसी कार्डधारक को किसी डिपो धारक से आवश्यक वस्तु प्राप्त करने में कोई परेशानी व शिकायत है तो वह दूरभाष नंबर 01282-251249 पर संपर्क कर सकता है। इसके अलावा वह जिला खाद्य एवं पूर्ति नियंत्रक नारनौल के कार्यालय में उपस्थित होकर अपनी शिकायत दर्ज करवा सकता है।

Comments


Upcoming News