सोहना के गांव भौंड़सी में विधायक ने किया वृद्धाश्रम व सामुदायिक भवन का उदघाटन

Khoji NCR
2020-12-01 09:59:41

सोहना,(उमेश गुप्ता): सोहना हलका से भाजपा विधायक संजय सिंह ने यहां पर सोहना ब्लॉक के नयागांव ग्रामपंचायत के तहत लगने वाली मारूतिकुंज कॉलोनी में बनाए गए वृद्धाश्रम व सामुदायिक भवन का उदघाटन रि

न काटकर व नारियल फोडक़र किया। इस मौके पर ग्रामपंचायत नयागांव के सरपंच सुरज्ञान सिंह, पंचायत मैंबरों में चौधरी शेर सिंह भड़ाना, अनिता कुमारी, सतीश त्यागी, संजय अवस्थी, छोटेलाल, धर्मबीर सिंह, शमशेर भारद्वाज, शिशिर कुमार, लालकुमार, आरती शर्मा, सीता मान, सुनीता देवी, देविन्द्र कंसल के अलावा नंबरदार बदन सिंह, नंबरदार किशन चंद्र, ओमपाल खटाना, ओमप्रकाश भड़ाना, जीतराम खटाना, इंदर भड़ाना, पान सिंह रावत, मारूतिकुंज आरडब्लयूए के पूर्व प्रधान एके शर्मा, विजय सांगवान, रोहताश कुमार, अजीत तंवर, भौंड़सी ग्रामपंचायत के पूर्व सरपंच राजकपूर राघव, महेश बिधुड़ी, अनिल राघव, टीसी तिवारी, सुनील कुमार शर्मा, एसके साहू, अनिल पांडे आदि विशेष रूप से मौजूद रहे। इस मौके पर उपस्थितों के बीच मुख्य वक्ता रूप में बोलते हुए भाजपा विधायक संजय सिंह ने बताया कि यह निर्माण कार्य इंडियन ऑयल कार्पोरेशन द्वारा सीएसआर फंड के द्वारा कराया गया है। जिस पर 35 लाख रुपए की लागत आई है। यहां एक बड़ा सभागार, बाहर पक्का चबूतरा, शौचालय, मूत्रालय, स्नानगृह और पक्की सीढिय़ां बनवाई गई है ताकि छोटे, मोटे कार्यक्रम, बैठक व अन्य आयोजन और गांव की बैठक सभागार में आसानी से हो सके। इस अवसर पर ग्रामपंचायत नयागांव के सरपंच सुरज्ञान सिंह ने अपनी ग्रामपंचायत के विभिन्न वार्डों से आए लोगों को भरोसा दिलाया कि वह सरपंच रहते अपनी पंचायत को विकास कार्यों में हर्गिज पिछडऩे नही देंगे। पंचायत के तहत लगने वाले प्रत्येक वार्ड में भरपूर विकास कार्यों को बढ़ावा मिलेगा। उन्होने कहा कि उनका प्रयास है कि सरकार द्वारा दी जा रही सभी जनसुविधाएं उनकी पंचायत के सभी वार्डों में रहने वाले लोगों को आसानी से मिले। उन्होने साफ कहा कि वह एक सजग चौकीदार होने के नाते अपनी ग्रामपंचायत के प्रत्येक वार्ड के लोगों के हकों की रक्षा करेंगे। उनके घर के दरवाजे चौबीसों घंटे वार्ड और गांव के लोगों के लिए खुले है। कोई भी व्यक्ति अपनी समस्या लेकर उनसे किसी भी वक्त मिल सकता है। ग्रामपंचायत नयागांव के सरपंच सुरज्ञान सिंह ने उपस्थित लोगों से आह्वान किया कि स्वच्छता को बढ़ावा देने के लिए वह आगे आए। प्रत्येक घर में शौचालय होने के साथ-साथ प्रत्येक वार्ड में सार्वजनिक शौचालय की सुविधा उपलब्ध कराने का वह प्रयास करेंगे क्योकि स्वच्छता से ना तो मच्छर, मक्खी पनपते है और ना बीमारियां पास फटकती है। उन्होने साफ कहा कि वह समाजसेवा की भावना से राजनीति के क्षेत्र में आए है। उनका एकमात्र मकसद दीन-दुखियों, गरीबों और जरूरतमंदों की सेवा करना, सामाजिक व रचनात्मक कार्यों को बढ़ावा देना, क्षेत्र में प्रेम-प्यार, सौहार्द का वातावरण बनाए रखना है। उन्होने विधायक संजय सिंह की खुले कंठ से प्रशंसा करते हुए

Comments


Upcoming News