कंगना रनोट का इजरायल-फलिस्तीनी विवाद को लेकर ट्रोलर्स पर पलटवार, कही यह बात

Khoji NCR
2021-05-17 11:50:21

नई दिल्ली, कंगना रनोट ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl इसमें वह उन ट्रोलर्स पर निशाना साध रही है, जो इजरायल को लेकर उनके ज्ञान पर प्रश्नचिन्ह लगा रहे हैंl कंगना रनोट सोशल मीडिया पर अक्स

अपना मत रखती हैl अपने मतों के कारण उन्हें ट्विटर पर बैन कर दिया गया हैl इन दिनों वह इजरायल और फिलिस्तीन के बीच चल रही लड़ाई को लेकर अपनी राय सोशल मीडिया पर दे रही हैl अब कंगना इंस्टाग्राम पर इजरायल को लेकर अपने ट्रोलर्स पर निशाना साध रही हैl इसके अलावा वह ट्रोलर्स को प्रत्युत्तर भी दे रही हैl कंगना रनोट ने एक वीडियो शेयर किया हैl इसमें वह बता रही है कि इजरायल और फिलिस्तीन विवाद दशकों पुराना हैl अगले वीडियो में वह कह रही है कि वह सभी पिताओं की मां हैl कंगना ने नोट में लिखा है, 'आप सभी वीडियो में देख सकते हैं कि जब इजरायल बना हैl वह गलत तरीके से नहीं बना हैl उन्होंने इसे ब्रिटिश से स्वतंत्रता पाई है और उन्हें यूनाइटेड नेशन की सहायता से बसाया गया हैl 6 मुस्लिम देशों ने उनपर आक्रमण कियाl इसके बाद हर बार जब उनपर आक्रमण किया गया हैl वह अधिक जमीन कब्जा कर लेता है क्योंकि जब आप जंग जीते हैं, तो यही करते हैंl जो लोग रो रहे हैं और मुझे बता रहे हैं कि मैं कुछ नहीं जानतीl तो बेटा मैं सभी पिताओं की मां हूं, आगे सेऔकात में रहकर बात करनाl' कंगना रनोट आगे लिखती है, 'ऐसे कैसे हो सकता है कि चित भी आपकी, पट भी आपकीl आप लोगों ने इजरायल को अवैध कैसे कहाl क्या इस विश्व में उनका स्थान नहीं हैl बेवकूफ बना कर रखा है सारी दुनिया कोl गुंडागर्दी करना चाहते हैं लेकिन जब सामने से कोई और करे, तो रो-रो के छाती पीटनाl सारी दुनिया सर पर उठा लेनाl बिकाऊ मीडिया और बेवकूफ लोगों को यूज करके गलत नेरेटिव चलानाl शर्म कर लो तुम्हारी पोल सारी दुनिया में खुल गई है और मेरे बारे में कुछ बोलोगे तो नंगा कर दूंगीl' कंगना रनोट फिल्म अभिनेत्री हैl उन्होंने कई फिल्मों में अहम भूमिका निभाई हैl उनकी फिल्में काफी पसंद की गई है।

Comments


Upcoming News