नई दिल्ली,l फिल्म अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा को अपने फैंस को सोशल मीडिया के माध्यम से अपडेटेड रखने की आदत हैl अब उन्होंने दिवाली के अवसर पर अपने पति निक जोनास के साथ खूबसूरत फोटो शेयर की हैl इसमे
ं उन्होंने साड़ी पहन रखी है और उन्होंने इयरिंग, चूड़ी और रिंग भी पहन रखी हैl वहीं उन्होंने हाथ में दीया भी ले रखा हैl उनके बगल में निक जोनास खड़े हैं और उन्होंने ब्लैक कलर की टी-शर्ट पहन रखी हैl प्रियंका चोपड़ा ने फोटो पर कमेंट भी किया हैl उन्होंने लिखा है, 'हमारे परिवार की ओर से आपकोदीपावली की सभी को शुभकामनाएंl' इसके बाद उन्होंने लंदन यूनाइटेड किंग्डम का लोकेशन भी शेयर किया हैl हाल ही में एक इंटरव्यू में निक ने बताया था कि वह जल्द
Comments