बाढड़ा पीएचसी में स्थापित होंगी एक्स-रे और सीबीसी मशीन, लोगों को मिलेगी बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं: नैना चौटाला

Khoji NCR
2021-05-16 11:17:34

बाढड़ा जयवीर फोगाट, 16 मई, जिले के हल्का बाढ़ड़ा से विधायक नैना सिंह चौटाला ने महामारी के दौरान हल्का वासियों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए तुरंत प्रभाव से बाढड़ा स्थित स्वास्थ्य केंद्र

में लैब टेक्नीशियन पद के साथ ही एक्स-रे व सीबीसी मशीन स्थापित कि जाएंगी। जिससे कोरोना संक्रमित मरीजों के साथ-साथ क्षेत्र के आम जनमानस को भी सुविधा होगी। उन्होंने बताया कि सीबीसी मशीन स्थापित हो जाने से विभिन्न प्रकार की रक्त जांच बाढड़ा अस्पताल में ही हो पाएंगी। जिससे लोगों को काफी लाभ मिलेगा और टेस्ट की रिपोर्ट भी 5 मिनट में ही मरीज को मिल जाया करेगी। विधायक नैना सिंह ने बताया कि एक्स-रे मशीन स्थापित हो जाने से क्षेत्र के लोगों को एक्स-रे करवाने के लिए दूर दराज स्थानों पर नहीं जाना पड़ेगा। इस महामारी के दौर में बाढड़ा कस्बे में सभी स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराकर विधायिका अपनी जिम्मेदारी को बखूबी निभा रही हैं। जिससे हल्के के लोंगो ने खुशी महसूस करते हुए कहा कि महामारी के चलते अस्पताल में इलाज के लिए बढ़ रही सुविधाओं से घर परिवार ने एक राहत की सांस ली। बाढड़ा पीएचसी में एक्स-रे और सीबीसी की सुविधा उपलब्ध कराने पर जजपा पार्टी के जिलाध्यक्ष नरेश द्वारका, संजीव मंदौला, राजेश सांगवान झोझू, भूपसिंह मांढी, रामफल कादमा, संदीप सिरसली, विजय गोपी, औमधारा श्योराण, राजेन्द्र हुई, ऋषिपाल उमरवास, जयभगवान उमरवास, जयभगवान लाड़, धर्मबीर फौगाट, धनसिंह कारी, सतेन्द्र दातौली, मंदीप कारीमोद, संदीप धारणी, धर्मवीर पिचौपा, जयवीर काकडौली, संजय जगरामबास, विजय इनसो, विजय हडौदा, सुनील चांदवास इत्यादी ने विधायक नैना सिंह चौटाला का आभार व्यक्त किया।

Comments


Upcoming News