नई दिल्ली, । दिवंगत इरफान खान के बेटे बाबिल खान ने अपनी मां सुतपा सिकदर से माफी मांगी हैं। बाबिल ने सोशल मीडिया पर एक फोटो शेयर कर अपनी मां के लिए इमोशनल नोट लिखा है। बाबिल ने मां से कहा कि आप ही
ैं जो मेरी परवाह करती हैं।साथ ही वादा किया वो हमेशा उनका ख्याल रखेंगे। मां की फोटो शेयर करते हुए बाबिल ने लिखा,’मेरी प्यारी मां, मैं बहुत मूडी हूं, मैं इसके लिए माफी मांगता हूं। सिर्फ आप ही हैं जो मेरी परवाह करता है और कोई नहीं जिसे मेरी फिक्र हो।आई लव यू मम्मा। मैं आपसे बहुत प्यार करता हूं और मैंने जो भी तकलीफ आपको दी है उसके लिए माफी मांगता हूं। मैं हमेशा आपका ख्याल रखना चाहता हूं। बता दें कि हाल ही में इरफान खान के बेटे बाबिल खान ने खुलासा किया कि उन्होंने अपने डेब्यू प्रोजेक्ट का पहला शेड्यूल पूरा कर लिया हैl फिल्म निर्माताओं ने फिल्म से जुड़ी मेकिंग वीडियो को रिलीज कर दियाl इसमें बाबिल खान को देखा जा सकता हैl इसका निर्देशन अन्विता दत्त कर रही हैl इस फिल्म में तृप्ति डिमरी की भी अहम भूमिका हैl वहीं इसमें स्वस्तिका मुखर्जी भी नजर आएंगीl इस फिल्म का निर्माण अनुष्का शर्मा कर रही हैl नेटफ्लिक्स और अनुष्का शर्मा की कंपनी ने एक शार्ट वीडियो जारी कियाl यह फिल्म की मेकिंग पर फोकस करता हैl वीडियो में बाबिल खान, तृप्ति डिमरी, कास्ट और क्रू को देखा जा सकता हैl इसे बर्फीली जगहों पर फिल्माया गया हैl अन्विता दत्त ने कहा था, 'यह मां-बेटी के रिश्ते पर आधारित कहानी हैl क्वाला बहुत ही खूबसूरत दिल तोड़ने वाली कहानी है जो अपनी मां का दिल जीतना चाहती हैl मैं बहुत अच्छे लोगों के साथ काम कर रही हूंl इसमें तृप्ति, बाबिल और स्वस्तिका शामिल हैl अनुष्का शर्मा और नेटफ्लिक्स के साथ काम करके मुझे अच्छा लग रहा हैl इसके पहले मैंने बुलबुल बनाई थी और अब क्वाला बना रही हूंl'
Comments