भारती सिंह की फोटोज़ पर लोगों ने किए भद्दे कमेंट्स, एंकर ने एक-एक को दिया ये जवाब

Khoji NCR
2020-12-01 09:30:06

नई दिल्ली,। ड्रग्स केस में फंसने के बाद से फेमस कॉमेडियन भारती सिंह और उनके पति हर्ष लिंबाचिया को सोशल मीडिया पर लगातार ट्रोल किया जा रहा है। सोशल मीडिया पर अब भी लोग भारती और हर्ष का मज़ाक बना

रहे हैं। हाल ही में जेल से बाहर आने के बाद हर्ष ने भारती के साथ अपनी कुछ रोमांटिक फोटोज़ शेयर कीं तो लोगों ने उन फोटोज़ पर भी भद्दे कमेंट करना शुरू कर दिए। लेकिन उन कमेंट्स को पढ़कर हर्ष भी चुप नहीं बैठे, उन्होंने भी ट्रोलर्स को लगातार जवाब दिया। जेल से बाहर आने के बाद से ही भारती और हर्ष सोशल मीडिया पर लगातार एक्टिव हैं। हालांकि उन्होंने अब तक इंस्टाग्राम पर कोई नया पोस्ट नहीं शेयर किया था, लेकिन दोनों अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज़ पर कुछ न कुछ ज़रूर शेयर कर रहे थे। अब हाल ही में हर्ष ने इंस्टाग्राम पर भारती के साथ तीन फोटोज़ शेयर कीं। इन तीनों ही फोटोज़ में भारती और हर्ष एक दूसरे की आंखों में देखते नज़र आ रहे हैं। फोटोज़ शेयर करते हुए हर्ष ने कैप्शन में लिखा, ‘जब हम साथ होते हैं तो कुछ और महत्व नहीं रखता’। आपको बता दें कि हाल ही में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने भारती और हर्ष के प्रोडक्शन ऑफिस और घर पर छापा मारा था। एनसीबी को भारती के घर से 86.5 ग्राम गांजा बरामद हुआ था। जिसके बाद दोनों को पूछताछ के लिए ऑफिस बुलाया गया था। पूछताछ में दोनों ने ही गांजा का सेवन करने की बात स्वीकार कर ली थी। जिसके बाद एनसीबी ने उन्हें गांजा का सेवन करने के आरोप में गिरफ्तार कर 4 दिसंबर तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया था। हालांकि भारती और उनके पति ने कोर्ट में अगले ही दिन जमानत दे दी थी।

Comments


Upcoming News