सोहना,(उमेश गुप्ता): सरकार ने कोरोना संक्रमण को नियंत्रित करने के लिए लॉकडाउन लगाया हुआ है ताकि फैल रही महामारी पर काबू पाया जा सके। शनिवार को दोपहर के समय बाजार सुनसान दिखाई दिया। पुलिस प्रशा
सन भी मुस्तैद दिखाई दे रहा है। शहर पुलिस थाना प्रभारी इंस्पेक्टर अरविंद कुमार ने बताया कि लॉकडाउन का पूर्ण रूप से पालन कराया जा रहा है। शहर में पांच स्थानों दमदमा मार्ग, बसअडडा मार्ग, फौहारा चौक, तिकोना पार्क, व अस्पताल मार्ग पर नाके लगाए गए है। इन नाकों से जाने वाले लोगों के मास्क आदि चेक करने के पश्चात पूछा जाता है कि किस कार्य से जा रहे हो? बेवजह घूमने वालों को वापिस भेज दिया जाता है। शहर में पांच नाकों पर करीब 40 पुलिस जवान तैनात किए गए है जोकि आने-जाने वालों को पूर्ण रूप से ध्यान रखते है। शहर में लगाए गए नाकों के अलावा शहर में घूमकर शहर का जायजा लेने व लॉकडाउन का उल्लंघन करने वाले लोगों की निगरानी के लिए 3 मोटरसाइकिलों व 3 गाडिय़ों की डयूटी लगाई गई है, जो 24 घंटे राउंड लगाती है। शहर की दुकानें पूर्ण रूप से बंद करा दी जाती है।
Comments