इस भारतीय खिलाड़ी में है X फैक्टर और T20 सीरीज में साबित होगा गेम चेंजर

Khoji NCR
2020-12-01 09:20:43

नई दिल्ली,। Ind vs Aus cricket series 2020: टीम इंडिया तीन मैचों की वनडे सीरीज के बाद मेजबान ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज खेलेगी। भारतीय टीम वनडे सीरीज गंवा चुकी है और उसकी कोशिश होगी कि वो वापसी क

े और टी20 सीरीज को अपने नाम करने की कोशिश करे। वनडे सीरीज के पहले दो मुकाबलों में टीम इंडिया के गेंदबाजों ने काफी निराश किया और टीम की हार के लिए काफी हद तक जिम्मेदार भी रहे। अब टी20 सीरीज में गेंदबाजों पर भी दवाब है कि वो वापसी करेंं। अब कंगारू टीम के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज से पहले टीम इंडिया के पूर्व ओपनर बल्लेबाज गौतम गंभीर ने बताया कि इस सीरीज के लिए वो कौन एकमात्र भारतीय खिलाड़ी है जिसमें एक्स फैक्टर है। चार दिसंबर से शुरू हो रहे टी20 सीरीज के लिए गंभीर ने कहा कि, टीम इंडिया में जसप्रीत बुमराह ही एकमात्र ऐसे खिलाड़ी हैं जिसमें एक्स फैक्टर है और उनमें प्योर क्लास है। हालांकि जसप्रीत बुमराह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दो वनडे मैचों में संघर्ष करते दिखे और सिर्फ दो विकेट लिए तो वहीं उन्होंने 20 ओवर में 152 रन दिए। इसके बाद भी गौतम गंभीर ने बताया कि वो टी20 मुकाबलों में गेम चेंजर साबित होंगे। गौतम गंभीर ने ये बातें एक एक स्पोर्ट्स चैनल से कही। गौतम गंभीर ने कहा कि मैं जसप्रीत बुमराह के आगे देख ही नहीं सकता। वो आपके एकमात्र एक्स फैक्टर हैं और आपके एक्स फैक्टर बने रहेंगे। बुमराह ना सिर्फ टी20 सीरीज में बल्कि हर प्रारूप में टीम के एक्स फैक्टर हैं।गंभीर ने कहा कि टीम में विराट कोहली, केएल राहुल और दूसरे खिलाड़ी भी हैं, लेकिन जसप्रीत बुमराह प्योर क्लास हैं। मैंने हमेशा कहा है कि ये आपके लिए मैच जीतने वाला खिलाड़ी है और वर्ल्ड क्लास है।

Comments


Upcoming News