नियमों को ताक पर रख धड़ल्ले से बेची जा रही शराब, देखें कैमरे में कैद हुई तस्वीर

Khoji NCR
2021-05-15 10:30:59

सोहना अशोक गर्ग पूरे हरियाणा में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए लॉकडाउन लगाया गया है. बावजूद इसके सोहना में धड़ल्ले से शराब की बिक्री हो रही है. वहीं पुलिस इस ओर मूक दर्शक बना हुआ है. प्रश

सन और पुलिस की नाक के नीचे से खुलेआम शराब की बिक्री कर रहे हैं. जहां हरियाणा में पूर्ण लॉक डाउन लगा हुआ है नियमों को धत्ता बताते हुए धड़ल्ले से शराब बिक रही है, जबकि जिम्मेदार गहरी नींद में सो रहे हैं. धड़ल्ले से बेची जा रही शराब भले ही प्रदेश सरकार ने लॉकडाउन में शराब बिक्री पर पाबंदी लगा दी हो, लेकिन इस पाबंदी के बाद भी शराब की बिक्री हो रही है. वहीं जिम्मेदार महकमे इस कारिस्तानी की तरफ ध्यान नहीं दे रहे हैं सोहना के शराब ठेका संचालक महज औपचारिक तौर पर ठेकों के शटर बंद हैं, लेकिन शटर के नीचे बनी चोर मोरी या दूसरे चोर खिड़की, दरवाजों से दिन-रात शराब का कारोबार जारी है. शहर में शराब की दुकानों पर पड़ताल की तो सामने आया कि ठेका संचालक दिखावा करने के लिए शटर बंद रखते हैं, लेकिन सेल्समैन वहीं होता हैं, फिर चोर खिड़की से मनमाने दामों से शराब की बिक्री करते हैं लॉकडाउन में खुली हैं शराब की दुकानें ऐसा भी नहीं है जिम्मेदार आबकारी और पुलिस को जानकारी नहीं हो. शहर में पुलिस की गश्त भी रहती हैं. बावजूद इसके कोई कार्रवाई नहीं की जाती है जहां शराब ठेकेदारों के सेल्समैन बेखौफ ठेके के पास बनी खिड़की के बंद गेट में बने चोर गेट से खुलेआम शराब बेच रहे थे. बता दें कि ये वो जगह है, जहां हर समय पुलिस की गश्त रहती है और प्रशासनिक-पुलिस के छोटे से लेकर उच्चाधिकारियों की आवाजाही रहती है. बावजूद इसके किसी ने इस ओर ध्यान देने की आज तक जहमत नहीं उठाई.नियमों को ताक पर रख बेची जा रही सोहना शहर से गुरुग्राम की तरफ जाने वाले दमदमा मार्ग के सामने पहुंचे. जहां ठेके के शटर तो बंद थे, लेकिन सेल्समैन खुलेआम शराब बेच रहे थे. चोर खिड़की सखास बात ये कि जिन शराब ठेकों पर अवैध रूप से शराब बिक्री हो रही थी. जहां हर समय अधिकारियों की आवाजाही रहती है, लेकिन फिर भी अवैध खेल जारी है.चोरी रास्तों से बिक रही शराब सरकारी नियम और आबकारी अधिनियम के कानून कायदे ठैकेदारों के लिए कोई मायने नहीं रखते है. बेखौफ नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए शराब ठेकेदार शराब की बिक्री कर रहे है अवैध रूप से शराब बिक्री का खेल आज से नहीं चल रहा है. या यूं कहे की सरकार ने बिक्री पर रोक लगाई है, तब से ही नियमानुसार कभी शराब ठेके बन्द ही नहीं हुए है. मीडिया में भी आए दिन खबरें आती रहती है. सबंधित अधिकारियों के संज्ञान में भी ये मामले आते रहते है, लेकिन इक्का-दुक्का कार्रवाई कर अधिकारी अपनी ड्यूटी की इतिश्री कर लेते है.

Comments


Upcoming News