नारनौल हुड्डा सेक्टर की पुरानी सिवरेज समस्या अब होगी हल

Khoji NCR
2021-05-15 10:28:36

नारनौल 15 मई। नारनौल में हुडा के एकमात्र सेक्टर में दशकों से व्याप्त सीवरेज की समस्या से पूरे सेक्टर के लोग परेशान हैं। सेक्टर बनने के साथ ही सीवरेज की लाइने डाली गई तथा सीवरेज ट्रीटमेंट प्ला

ट भी लगाया गया परंतु सेक्टर को ट्रीटमेंट प्लांट से जोड़ने वाली लाइन पूरी नहीं डल पाई। इसका मूल कारण इस लाइन के लिए अधिकृत की गई भूमि का 300 वर्गमीटर के लगभग टुकड़ा बिना अधिग्रहण रह गया। इसलिए सीवरेज की लाइन प्लांट से नहीं जोड़ी जा सकी। दूसरी तरफ सीवरेज के कनेक्शन सेक्टर की सिवर लाइन में कर दिए गए। इसका परिणाम यह हुआ कि सीवरेज की लाइने भरी खड़ी रहती हैं तथा उनका पानी बाहर निकलकर सेक्टर की सड़कों पर फैलता है। जब इस लाइन को खाली किया जाता है तो सीवरेज के इस पानी को निकालकर सेक्टर के खाली प्लॉटों में डाल दिया जाता रहा है। इससे पूरे सेक्टर की व्यवस्था बदहाली में पहुंच गई। इस समस्या को लेकर सेक्टरवासी नांगल चौधरी के विधायक, जो सेक्टर के निवासी भी हैं, के पास पहुंचे। नांगल चौधरी के विधायक डा. अभय सिंह यादव ने एक प्रैस विज्ञप्ति में जानकारी देते हुए बताया कि उन्होंने यह मामला हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ उठाया तथा इस छूटी हुई भूमि के टुकडे को खरीदने की प्रक्रिया आरंभ की गई। अब हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के मुख्य प्रशासक ने अपने पत्र दिनांक 13 मई 2021 द्वारा उक्त 302 मीटर भूमि की कीमत तीन लाख उनसठ हजार रुपये की राशि की मंजूरी दे दी है। इस राशि का भूस्वामी को भुगतान के बाद सिवर लाइन का अधूरा काम पूरा कर लिया जाएगा। तदोपरांत यह लाइन सुचारु रुप से चालू कर दी जाएगी तथा ट्रीटमेंट प्लांट भी अपना काम प्रारंभ कर देगा। डा. यादव ने कहा कि इस तरह से अब सेक्टर की दोनों समस्याओं का हल हो जाएगा। पानी के टैंक की समस्या के समाधान के लिए पहले ही दूसरे टैंक के निर्माण के टेंडर हो चुके हैं और निर्माण का काम शीघ्र चालू हो जाएगा।

Comments


Upcoming News