सोहना,(उमेश गुप्ता): सिविल सर्जन डाक्टर विरेन्द्र यादव ने लोगों से आग्रह किया है कि मरीजों के लिए रेमडेसिविर का इंजेक्शन कालाबाजारी करने वालों से ना खरीदे। प्रशासन गंभीर मरीजों को 2800 रुपए में
रेमडेसिविर इंजेक्शन उपलब्ध करा रहा है। जिन लोगों को मरीजों के लिए रेमडेसिविर इंजेक्शन चाहिए, वह अस्पताल के माध्यम से ह्म्द्गद्वस्रद्गह्यद्ब1द्बह्म्.द्दह्वह्म्द्दह्म्ड्डद्वञ्चद्दद्वड्डद्बद्य.ष्शद्व पर आवेदन करे। अब अस्पताल को मरीज के नाम से रेमडेसिविर इंजेक्शन भेजा जाएगा। सिविल सर्जन डाक्टर विरेन्द्र यादव ने हमारे प्रतिनिधि को बताया कि आवेदन करने में मरीज के नाम का फार्म भरकर भेजना है। इसमें बीमारी से संबंधित सभी जानकारियां देनी होगी और फिर डाक्टरों की कमेटी जांच करेगी कि मरीज को रेमडेसिविर की कितनी जरूरत है। अभी तक प्रशासन रेमडेसिविर इंजेक्शन अस्पतालों को देता रहा और अस्पताल प्रबंधन अपनी मर्जी से मरीज को इंजेक्शन देते थे। उन्होने कहा कि अगर किसी को मेल करना नही आता है तो वह सिविल सर्जन कार्यालय से फार्म प्राप्त करे और उस मरीज के संबंध में सूचना भरकर वही फार्म जमा करा दे। जरूरतमंद मरीज के लिए तुरंत इंजेक्शन दिलाया जाएगा।
Comments