सोहना,(उमेश गुप्ता): शहरी क्षेत्र में कोहराम मचाने के बाद कोरोना संक्रमण ने ग्रामीण इलाकों में पैर पसारने शुरू कर दिए है। ऐसे में संक्रमण की चेन तोडऩे के लिए प्रशासन ने जरूरी कदम उठाने शुरू कर
िए है। इसी के तहत सोहना क्षेत्र के 35 गांवों के सरकारी विद्यालयों को कोविड आईसालेशन वार्ड में तब्दील किया जाने लगा है। हर गांव में 5 बैड का आईसोलेशन वार्ड बनेगा। यहां पर गांव के संक्रमित मरीज को रखकर स्वास्थ्य विभाग के डाक्टर की देखरेख में एएनएम व अन्य स्वास्थ्यकर्मी इलाज करेंगे। मरीजों को खाना पहुंचाने की जिम्मेदारी पंचायत की होगी। इन सेंटरों में ऐसे मरीज भर्ती किए जाएंगे, जिनके घर में एकांत में रहने के लिए कमरा नही है। ऐसे मरीज भी भर्ती होंगे, जो घर में अकेले रहते है। बता दें कि सोहना क्षेत्र के गांवों में 150 से अधिक लोग कोरोना की चपेट में आ चुके है। उपरोक्त जानकारी देते हुए खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी परमिन्द्र सिंह व खंड विकास एवं पंचायत कार्यालय में कार्यरत अधिकारी दिनेश शर्मा ने बताया कि संक्रमण बढ़ रहा है। गांवों में भी काफी लोग संक्रमित है और होम आईसोलेशन में है लेकिन कुछ लोगों को घर पर इतनी सुविधाएं उपलब्ध नही है, जिससे वह एकांत में रहकर अपना बचाव कर सके। ऐसे में उनके परिवार के लोग भी संक्रमित हो रहे है। उन्हे 15 दिन के लिए गांव के स्कूल में बन रहे होम आईसोलेशन वार्ड में रखने के निर्देश सरकार ने दिए है। बिजली-पानी उपलब्ध कराने की जिम्मेदारी प्रशासन ने तय कर दी है। वार्ड में पंखे लगाए जाएंगे।
Comments