भगवान परशुराम जयंती पर घरों में जलाए गए दीए-लिया संकल्प : दिनेश शर्मा

Khoji NCR
2021-05-14 10:04:33

सोहना,(उमेश गुप्ता): सोहना मार्किटकमेटी के पूर्व चेयरमैन पंडित दिनेश शर्मा ने सर्व समाज को भगवान परशुराम जयंती की बधाई देते हुए आग्रह किया है कि ब्राहाण समाज के साथ-साथ सर्वजातीय समाज भगवान प

शुराम जयंती को दीपोत्सव के रूप में मनाए क्योकि बुराई पर अच्छाई की जीत के परिचायक दीपोत्सव की आज के युग में भी उतनी महता है, जितनी सदियों पहले के युग में रही है। इसलिए जरूरी है कि हर भारतीय दीप जलाकर कोरोना जैसी महामारी से जंग जीतने का संकल्प भगवान परशुराम जयंती पर दोबारा से दोहराए। मार्किटकमेटी के पूर्व चेयरमैन पंडित दिनेश शर्मा ने बताया कि भगवान परशुराम जयंती पर शुक्रवार को उन्होने अपने आवास पर प्रात: समय विश्व की मंगलकामना को लेकर हवन का आयोजन किया। तत्पश्चात अपने साथियों के साथ मिलकर जगह-जगह मिटटी के दीए वितरित किए ताकि सभी लोग शाम के वक्त अपने घरों में इन दीयों को जलाकर पर्यावरण में फैली नकारात्मकता को दूर कर वातावरण को शुद्ध करने और कोरोना जैसी महामारी से जंग जीतने का संकल्प ले। मार्किटकमेटी के पूर्व चेयरमैन पंडित दिनेश शर्मा ने दावा किया कि शुक्रवार को सर्वजातीय समाज के लोगों ने अपने घरों में दीए जलाकर भगवान परशुराम जयंती पर धूमधाम से घरों में रहकर मनाया है।

Comments


Upcoming News