अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्‍ट्रपति जो बाइडेन की टूटी हड्डी, कुत्ते के साथ खेलते वक्त हादसे का शिकार

Khoji NCR
2020-11-30 06:14:52

वाशिंगटन,। अमेरिकी के नवनिर्वाचित राष्‍ट्रपति जो बाइडेन के पैर की हड्डी टूट गई है। अपने कुत्ते मेजर के साथ खेलते वक्त उनका पैर फीसल गया और बाइडेन हादसे का शिकार हो गए। अधिकारियों के मुताबकि

ाइडेन के दाहिने पैर की हड्डी में क्रैक आया है। वहीं, हादसे के बाद अमेरिका के मौजूदा राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप ने बाइडेन के जल्‍द स्‍वस्‍थ होने की कामना की है। 20 जनवरी को बिडेन को संयुक्त राज्य अमेरिका के 46वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ दिलाई जाएगी। 78 साल की उम्र में वह अमेरिकी राष्ट्रपति के रूप में शपथ लेने वाले सबसे उम्रदराज व्यक्ति होंगे। जो बाइडेन के पास दो जर्मन शेफर्ड कुत्‍ते 'मेजर' और 'चैंप' हैं। जो बाइडेन साल 2008 के चुनाव के बाद अपने पहले कुत्ते 'चैंप' को घर लाए थे। इसके बाद 2018 में उन्होंने दूसरे कुत्ते 'मेजर' को अडोप्ट किया था। डॉक्टर केविन ओ कॉर्नर ने कहा कि उनके पैर में मोच आई है और इसी वजह से एक्‍सरे में यह पकड़ में नहीं आ पा रही है। हालांकि बाद में सीटी स्‍कैन में खुलासा हुआ कि बाइडेन के दाहिने पैर की हड्डी टूट गई है। उन्‍होंने कहा कि बाइडेन का आने वाले कई ङफ्ते तक सहारा लेकर चलना पड़ सकता है। जॉर्ज वाशिंगटन विश्वविद्यालय में मेडिसिन के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. केविन ओ कॉर्नर द्वारा दिसंबर 2019 में बाइडेन का आखिरी स्वास्थ्य रिकॉर्ड जारी किया गया था। इसमें कहा गया था, 'बाइडेन राष्ट्रपति बनने के लिए पूरी तरह से स्वस्थ और फिट हैं। बिडेन तंबाकू या शराब का सेवन नहीं करते और हफ्ते में पांच दिन व्यायाम करते है। रिपोर्ट में कहा गया है कि वह ब्लड थिनर ले रहे हैं और कोलेस्ट्रॉल और मौसमी एलर्जी के लिए दवा ले रहे हैं।

Comments


Upcoming News