लॉकडाउन के दौरान वीडियो कॉल कर डिजिटल तरीके से मनाया गया ईद का त्यौहार

Khoji NCR
2021-05-14 10:03:53

सोहना,(उमेश गुप्ता): सोहना में शुक्रवार को ईद-उल फितर का त्यौहार मुस्लिम समुदाय द्वारा धार्मिक रीति-रिवाज, पूरे जोश-खरोश, उमंग व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस मौके पर रंग-बिरंगे नए-नए कपड़े पह

ने लोगों ने इस बार कोरोना महामारी से बचाव के लिए चल रहे लॉकडाउन के दृष्टिगत मस्जिदों और ईदगाहों में नमाज अता करने की बजाय घर पर ही नमाज अता कर देश को कोरोना मुक्त होने की दुआ मांगी और एक-दूसरे को वीडियो कॉल कर ईद की मुबारकबाद दी। बसपा के वरिष्ठ क्षेत्रीय नेता चौधरी जावेद अहमद खानपुरिया, तैयब हुसैन धुनेलिया, चौधरी जाहिद हुसैन बाई ने मुस्लिम समाज को ईद-उल-फितर की मुबारकबाद देते हुए कहा कि यह पर्व हम सभी को सच्चाई, नेक-नियति के रास्ते पर चलने और यतीमों, जरूरतमंदों की सेवा करने की प्रेरणा देते है।

Comments


Upcoming News