नई दिल्ली, । बॉलीवुड एक्ट्रेस नेहा शर्मा और अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा के सॉन्ग थोडा थोडा प्यार को यूट्यूब काफी पसंद किया जा रहा है। साथ ही सोशल मीडिया पर सॉन्ग की छोटी-छोटी क्लिप तेजी से वा
रल हो रही हैं, जो उनके फैंस को काफी पसंद आ रही हैं। इसी बीच एक्ट्रेस नेहा शर्मा ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर कर जानकारी दी है कि उनके इस सॉन्ग ने यूट्यूब पर 100 मिलियन व्यूज पूरे कर लिए हैं। इस वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर कर उन्होंने सॉन्ग के 100 मिलियन व्यूज पूरे होने पर खुशी जाहिर की है। वीडियो में वो आयशा के साथ मस्ती भरा डांस करती नजर आ रही हैं। वीडियो को इंस्टाग्राम पर शेयर कर उन्होंने कैप्शन लिखा, ‘आप सभी लोगों का इस प्यार के लिए धन्यवाद। सॉन्ग थोडा थोडा प्यार के यूट्यूब पर 100 मिलियन व्यूज पूरे कर लिए हैं। रीता शुक्ला तुम्हें अपने टॉप क्नॉट के बारे में पता है।’ एक्ट्रेस की इस वीडियो को सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है, वीडियो को साढ़े तीन लाख से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं। आपको बता दें कि इस रोमांटिक सॉन्ग को इस साल फरवरी में ज़ी म्यूजिक कंपनी के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया था। सिद्धार्थ मल्होत्रा और नेहा शर्मा पर फिल्मलाएं गए इस गाने को सिंगर स्टेबिन बेन ने अपनी शानदार आवाज में गाया है। गाने के लिरिक्स को कुमार ने लिखा हैं। इस सॉन्ग के म्यूजिक को नीलेश आहूजा ने कंपोज किया है। हाल ही में उन्होंने अपनी आगामी फिल्म 'जोगीरा सारा रा' की शूटिंग को खत्म किया है। इस फिल्म में वो अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी के साथ नजर आने वाली हैं। इस फिल्म का निर्माण टचवुड मल्टीमीडिया क्रिएशंस के नईम ए सिद्दीकी द्वारा किया जा रहा है। इस फिल्म को इस साल के अंत में रिलीज किया जा सकता है।
Comments