धरती पर जब जब संकट आया संतों ने उठाया मुक्ति का बीड़ा : आचार्य लेखवार

Khoji NCR
2021-05-13 10:32:43

पूरा मानव समाज लड़ कोरोना महामारी से लड़ाई कोरोना महामारी से मुक्ति के लिए नियमित महामृत्युंजय मन्त्र जाप पाठ और अनुष्ठान कुरुक्षेत्र, 13 मई (सुदेश गोयल): ब्रह्मसरोवर के तट पर श्री जयराम विद्या

ीठ में जयराम संस्थाओं के परमाध्यक्ष ब्रह्मस्वरुप ब्रह्मचारी की प्रेरणा से कोरोना महामारी से मुक्ति एवं सर्वकल्याण की भावना से नियमित महामृत्युंजय मन्त्र जाप पाठ किया जा रहा है। साथ ही श्री रामेश्वर महादेव मंदिर में विश्व के दुर्लभ स्फटिक मणि शिवलिंग पर रुद्राभिषेक व अनुष्ठान किया जा रहा है। अनुष्ठान करवा रहे रोहित कौशिक एवं आचार्य प. राजेश प्रसाद लेखवार शास्त्री ने कहाकि जब जब धरती पर संकट आया है तब तब संत महापुरुषों ने उस संकट को दूर करने का बीड़ा उठाया है। इस समय तो पूरा मानव समाज कोरोना महामारी लड़ाई लड़ रहा है। कोरोना महामारी के चलते लाखों लोग प्रभावित हुए हैं। लोगों में कोरोना का भय साफ देखा जा सकता है। जयराम संस्थाओं के मीडिया प्रभारी राजेश सिंगला ने कहाकि विद्यापीठ में हवन, पूजन एवं महामृत्युंजय मन्त्र जाप कर इस महामारी से जनहानि न हो ऐसी कामना कर रहे हैं। यही कामना है कि जल्द ही इस महामारी से मुक्ति मिले। वीरवार को भी मुख्य यज्ञ शाला में हवन में आहुतियां एवं रुद्राभिषेक के साथ सर्वजन कल्याणार्थ अभिषेक किया गया। इस मौके पर यजमान निखिल शर्मा एवं उनके के परिवार के लिए रुद्राभिषेक एवं महामृत्युंजय जाप विद्वान ब्राह्मणों द्वारा विधि पूर्वक किया गया।

Comments


Upcoming News