नल्हड मेडीकल कॉलेज को मिले 5 नए डाक्टर व बीस नए वेंटीलेटर : नरेन्द्र पटेल

Khoji NCR
2021-05-13 09:28:34

सोहना,(उमेश गुप्ता): हरियाणा भाजपा कार्यकारिणी सदस्य और वरिष्ठ भाजपा नेता नरेन्द्र पटेल ने मुख्यमंत्री मनोहरलाल सरकार द्वारा अखिल भारतीय आर्युविज्ञान संस्थान की नलहड़ गांव में खुली चिकित

सा शाखा यानि नलहड़ मेडीकल कॉलेज में कोरोना संक्रमितों को बेहतर तरीके से उपचार उपलब्ध कराए जाने के लिए 20 नए वेंटीलेटर और 5 डाक्टर उपलब्ध कराए जाने पर क्षेत्र की तरफ से प्रदेश के स्वास्थ्यमंत्री अनिल विज और मुख्यमंत्री मनोहरलाल का आभार जताया है। भाजपा नेता नरेन्द्र पटेल का कहना है कि खुशी की बात ये है कि सरकार ने पीजीआई रोहतक से 7 विशेषज्ञ डाक्टरों की एक टीम मेडीकल कॉलेज नल्हड में उपलब्ध कराई है। इसके साथ ही आईसीयू में वेंटीलेटर की संख्या बढ़ाने के लिए भी 20 नए वेंटीलेटर मेडीकल कॉलेज को मुहैया कराए है। अखिल भारतीय आर्युविज्ञान संस्थान की नलहड़ गांव में खुली चिकित्सा शाखा यानि नलहड़ मेडीकल कॉलेज में निर्देशक डाक्टर संगीता भटटाचार्य ने पीजीआई रोहतक से आई 7 विशेषज्ञ डाक्टरों की टीम का आज नल्हड मेडीकल कॉलेज में पहुंच कर उपचार शुरू करने और 20 नए वेंटीलेटर उपलब्ध कराने पर सरकार का आभार जताया और उम्मीद जताई कि शीघ्र ही यहां पर पैरामेडीकल स्टॉफ भी पर्याप्त तादाद में उपलब्ध कराया जाएगा।

Comments


Upcoming News