गांव भौंड़सी में 500 से ज्यादा कोरोना संक्रमण के मामले सामने आने पर गांव बना कोरोना हॉटस्पॉट

Khoji NCR
2021-05-13 09:28:10

सोहना,(उमेश गुप्ता): यहां पर गांव भौंड़सी में स्वास्थ्य विभाग की तरफ से पीएचसी पर रोजाना कोरोना जांच के लिए लोग आ रहे है। प्रतिदिन 100 से अधिक लोगों की कोरोना जांच की जा रही है। देखने वाली बात ये ह

कि अकेले भौंड़सी गांव में अभी तक 500 से ज्यादा रोगी कोरोना संक्रमित सामने आए है। ग्रामीण कह रहे है कि भौंड़सी गांव में होम आईसोलेट लोगों में से अब तक 30 लोगों की मौत हो चुकी है। जिससे गांव में कोरोना संक्रमण से हो रही मौतों को लेकर ग्रामीणों में भय का माहौल बना हुआ है। हालात ये है कि भौंड़सी गांव के शमशानघाट में प्रतिदिन 2 से 3 मृतकों का दाह संस्कार कोविड प्रोटोकॉल से किया जा रहा है। ग्रामीणों की माने तो स्वास्थ्य विभाग ने भौंड़सी गांव में अपने घरों में आईसोलेशन में रह रहे कोरोना संक्रमित रोगियों को उनके हाल पर राम भरोसे छोड़ दिया है। ऐसे में गांव में आरटीपीसीआर जांच के साथ-साथ रैपिड एंटीजन जांच का दायरा तेजी से बढ़ाया जाना चाहिए और आसपास लगते गांवों में भी कोरोना जांच अभियान तेजी से चलाया जाना चाहिए क्योकि ज्यादातर ग्रामीण टाईफाइड, बुखार, खांसी को सामान्य मानकर इलाज करा रहे है। जिससे कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है। गांवों में जो लोग अपनी कोरोना जांच करा रहे है, उसमें 50 फीसदी से ज्यादा लोग कोरोना पॉजीटिव मिले है। ऐसे में स्वास्थ्य विभाग को चाहिए कि गांवों में कोरोना जांच का दायरा तेजी से बढ़ाया जाए और प्रत्येक गांव में प्रत्येक वार्ड, गली-मोहल्लों को प्रतिदिन अच्छे से सैनेटाइज किया जाए। हालात ये है कि अभी तक प्रत्येक गांव में सैनेटाइज की व्यवस्था नही की गई है जबकि कोरोना संक्रमण ग्रामीण क्षेत्र में दिनोंदिन तेजी से अपने पैर जमा रहा है।

Comments


Upcoming News