ईद का त्यौहार पास आते ही दुकानों के बाहर ताला लगाकर चोरी-छिपे सामान बिक्री ने जोर पकड़ा-पुलिस व दुकानदारों के बीच चल रहा चूहे-बिल्ली वाला लुकाछिपी वाला खेल

Khoji NCR
2021-05-12 14:07:03

सोहना,(उमेश गुप्ता): कोरोना संक्रमण चेन को तोडऩे के लिए यहां पर लॉकडाउन चल रहा है। ईद का त्यौहार 14 मई को मनेगा। ईद के त्यौहार को नजदीक देख रोजेदार सामान खरीदने के लिए बाजारों में आ रहे है। हालांक

ि लॉकडाउन के चलते बाजार में सुबह 9 बजे तक के लिए किरयाणा-परचून की दुकानें खोले जाने को छूट दी गई है तो मेडीकल स्टोर और खाद-बीज की दुकानें व दूध-दही, घी की डेयरी शाम तक खोले जाने की छूट है। बावजूद इसके ईद के त्यौहार पर रेडीमेड कपड़े, जूते, सौंदर्य सामान, श्रंगार सामग्री, कपड़ा, मिठाई तथा जरूरतमंद लोगों को बिजली का सामान व घर में उपयोग में लाए जाने वाले विभिन्न सामानों को बेचने वाले दुकानदारों व पुलिस के बीच चूहे-बिल्ली वाला खेल शुरू हो गया है। देखने में आ रहा है कि इस आपदा में भी ज्यादा कमाई व मुनाफाखोरी के चक्कर में कुछ दुकानदार आपदा को अवसर में ढालकर लॉकडाउन में पुलिस की आंखों में धूल झोक दुकानों में बाहर से दरवाजे अथवा शटर पर ताला लगाकर भीतर से चोरी-छिपे सामान बेचने से बाज नही आ रहे है। हालांकि पुलिस ने मंगलवार को बाजार में ज्यादा भीड़ बढ़ते देख सख्ती से काम लेते हुए लॉकडाउन लगने की बात कहकर सरकार व निजी अस्पतालों, मेडीकल स्टारों की दुकानों को छोडक़र सभी तरह का सामान बेचने वाली दुकानों यहां तक कि फल-सब्जी की रेहडिय़ों को भी बंद करा दिया लेकिन देखने में आ रहा है कि कुछ दुकानदार खुली हवा लेने के नाम पर अपनी दुकानों के शटर में बाहर से ताला लगाकर बैठ जाते है और जैसे ही कोई ग्राहक सामान खरीदने की फरमाईश करता है, तुरत-फुरत में चोरी-छिपे सामान लाकर बेचने से परहेज नही कर रहे है। शहर में शराब ठेकों के बाहर 2-2 ताले लटके नजर आ रहे है लेकिन शराब की दुकान के अंदर चोरी-छिपे बैठा सेल्समैन शटर के नीचे से लालपरी की बिक्री कर पियक्कडों को शराब मुहैया कराने से बाज नही आ रहा है। जिसको लेकर आम जनमानस के बीच तरह-तरह की चर्चाएं चल रही है। शराब के ठेकों पर कार्यरत कारिंदों के साथ-साथ अवैध शराब माफियाओं की भी मौज बन आई है। लोग यह नही समझ पा रहे है कि जब फलों व सब्जी की दुकानों तक को प्रशासन ने लॉकडाउन के नाम पर बंद करा दिया तो फिर शराब ठेकों पर पुलिस की निगाह क्यो नही जा पा रही है? पहले भी सोशल मीडिया पर सोहना में लॉकडाउन की उल्लंघना वाला मामला वायरल होते ही पुलिस एकदम आज पूरी तरह सक्रिय नजर आई। सुबह-सवेरे से ही पुलिस ने अनावश्यक घूम रहे लोगों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया और देखते ही देखते भीड़भाड़ वाले स्थानों पर बिना फेसमास्क और बिना सामाजिक दूरी के पकड़ में आए लोगों के चालान काटने व लाठियां भाजनी शुरू कर दी। कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए पुलिस प्रशासन अपने वाहनों से लोगों को घरों के भीतर ही रहने की मुनादी करा रहा है और साफ कह रहा है कि अनावश्यक घूमने वाले लोगों के खिलाफ पकड़ में आने पर पुलिस कड़ी कार्रवाई अमल में लाएगी।

Comments


Upcoming News