कोरोना संक्रमण की चपेट में आने से अस्पताल में उपचाराधीन पिता-पुत्र की मौत

Khoji NCR
2021-05-12 14:03:29

सोहना,(उमेश गुप्ता): यहां पर गांव घाटाअमीरपुर में रहने वाले कांग्रेस नेता नंबरदार गजे सिंह तथा उनके पुत्र सविंदर सिंह के कोरोना संक्रमित होने पर उन्हे अलग-अलग 2 निजी अस्पतालों में ले जाया गया

ेकिन अस्पताल में उपचाराधीन रहते पिता-पुत्र दोनों ने कोरोना से जिंदगी व मौत के बीच लड़ी जा रही लड़ाई के दौरान दम तोड़ दिया। बताया गया है कि नंबरदार गजे सिंह हरियाणा किसान कांग्रेस सैल के प्रदेश उपाध्यक्ष सतबीर गुर्जर के चाचा थे और कांग्रेस में नेता प्रतिपक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री चौधरी भूपेन्द्र सिंह हुडडा के बहुत ही नजदीकियों में शुमार थे जबकि नंबरदार गजे सिंह के पुत्र सविन्द्र सिंह हरियाणा कांग्रेस ओबीसी सैल में प्रदेश उपाध्यक्ष थे। प्राप्त जानकारी के अनुसार नंबरदार गजे सिंह की अचानक तबीयत खराब होने पर उन्हे अस्पताल ले जाया गया, जहां जांच में वह कोरोना संक्रमित मिले। इसी बीच उनके पुत्र सविन्द्र सिंह भी कोरोना संक्रमित हो गए। उन्हे भी अस्पताल में उपचार के लिए ले जाया गया। गजे सिंह नंबरदार की कोरोना संक्रमण के चलते तीन मई को मौत हो गई तो कांग्रेस नेता सविंदर सिंह की कोरोना संक्रमण के चलते अस्पताल में उपचाराधीन रहते दस मई को मौत हो गई। क्षेत्र के लोगों व ग्रामीणों का कहना है कि कोरोना जैसी महामारी ने अचानक ही पिता-पुत्र वाली इस जोड़ी को अकाल मौत का ग्रास बनाकर हमारे बीच से छीन लिया। महेन्द्रगढ़ से कांग्रेस पार्टी के मौजूदा विधायक राव दान सिंह ने मृतक के परिजनों को ढांढ़स बंधाते हुए कहा कि प्रभु के आगे किसी की नही चलती है लेकिन इस तरह पिता-पुत्र का चले जाना परिवार और चहेतों के लिए किसी बड़ी आपदा से कम नही है। इसके अलावा कोरोनाकाल होने व लॉकडाउन के चलते पार्टी कार्यकर्ता और जानकार लोग पीडि़त परिवार को सोशल मीडिया के साथ-साथ वीडियोकाल, वाटसपअप व मोबाइल कॉल के जरिए संवेदना व्यक्त कर ढांढ़स बंधा रहे है।

Comments


Upcoming News