सोहना,(उमेश गुप्ता): कोरोनाकाल में जल्द ही अखिल भारतीय आर्युविज्ञान संस्थान की नलहड़ गांव में खुली चिकित्सा शाखा यानि नलहड़ मेडीकल कॉलेज के अच्छे दिनों की शुरूआत होने वाली है क्योकि यहां पर
ल्द ही कोरोना संक्रमित मरीजों का बढिय़ा तरीके से उपचार करने के लिए 100 बैड वाला क्रिटिकल केयर केन्द्र स्थापित किया जाएगा। इसमें से 25 बैड की सुविधा चालू महीने के चालू सप्ताह में ही शुरू होने की संभावना है। जिसके लिए स्वास्थ्य विभाग ने पीजीआई रोहतक से पर्याप्त स्टॉफ उपलब्ध कराने का निर्णय लिया है। जल्द ही नल्हड मेडीकल कॉलेज में रोग विशेषज्ञ चिकित्सक और पीजी विद्यार्थी आएंगे। इसके अलावा 100 इंटर्न भी अलग-अलग कोविड सेंटरों और सीएचसी में लगाए जाएंगे, जो अत्याधुनिक वेंटीलेटर और सभी प्रकार की स्वास्थ्य सुविधाओं से लैस होंगे। नल्हड मेडीकल कॉलेज में ऑक्सीजन सप्लाई प्वाइंट को 16 से बढ़ाकर जल्द ही 40 पर ले जाने के लिए एक योजना बनाई गई है।
Comments