सोहना में विवाहित महिला की संदिग्ध हालत में मौत-दहेज हत्या के आरोप में पुलिस ने किया नामजद मामला दर्ज

Khoji NCR
2021-05-12 14:02:23

सोहना,(उमेश गुप्ता): यहां पर नगरपरिषद के वार्ड-इक्कीस के तहत नोगजान पीर क्षेत्र में रहने वाली एक विवाहिता की की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। सूचना पाकर पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई है। मृ

तक का शव कब्जा पुलिस में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल में लाया गया है। पुलिस ने इस मामले में मृतक के पिता की शिकायत के आधार पर मृतका के पति व जेठ-जेठानी, देवर व 4 ननदों के खिलाफ भादस की विभिन्न आपराधिक धाराओं के तहत नामजद मामला दर्ज कर लिया है और हर दृष्टिकोण से मामले की गहराई से जांच में जुटी है। एसीपी क्राईम प्रीतपाल सिंह सांगवान के अनुसार मृतका के पिता राजेन्द्र पुत्र शिवचरण निवासी गांव बादशाहपुर ने पुलिस को दी गई शिकायत में बताया है कि उनके 5 बच्चे है, जिसमें 3 पुत्री व 2 पुत्र है। मैने अपनी एक पुत्री अंजू की शादी जयप्रकाश पुत्र दीपचंद निवासी नोगजान पीर, शहर सोहना के रहने वाले के साथ हिंदू रीति-रिवाज के मुताबिक उन्नीस मई, 2019 को की थी। शिकायतकर्ता का आरोप है कि ससुराल पक्ष के लोग उसकी पुत्री को बुरी तरह मानसिक रूप से परेशान करते थे और ना ही किसी से बात करने देते थे। आरोप है कि अंजू का फोन भी छीनकर रख लेते थे और उसको मार-पीटकर परेशान करते थे। जिसकी शिकायत उन्होने पहले महिला मंडल में दर्ज कराई लेकिन बार-बार कहने पर भी आरोपी महिला मंडल में नही आते थे। तब महिला मंडल ने कहा कि आप अंजू को ससुराल छोड़ आओ। जिस पर हम तीन मई, 2021 को अंजू को उसकी ससुराल छोड़ आए। शिकायत में आरोप लगाया गया है कि उसके बाद अंजू को खाने के लिए कुछ नही दिया गया और परेशान करने लगे। साथ ही मारपीट भी की जाती रही। शिकायतकर्ता राजेन्द्र का कहना है कि जब उन्होने दस मई को अपनी पुत्री से बात की तो उस समय तक वह ठीक थी। उसे कोई परेशानी, बुखार आदि नही था। उस वक्त मेरी पुत्री ने मुझे बताया था कि मुझे पीटा और टार्चर किया जा रहा है। उसके बाद मैने दोबारा फोन किया तो हमारी पुत्री से हमारी बात नही कराई गई और रात को साढ़े 12 बजे उनके पास फोन आया कि उनकी लडक़ी की तबीयत खराब है। हम सोहना के सरकारी अस्पताल में लेकर आए है। फिर दोबारा फोन आया कि हम उसे कीर्ति अस्पताल में लेकर आए है। मेरे बार-बार कहने पर भी लडक़ी से बात नही कराई गई। फिर फोन करके बताया गया कि हम इसे मेदांता अस्पताल में ले जा रहे है। मेरे वहां पहुंचने पर मुझे मेरी बेटी मरी मिली। पीडि़त पक्ष ने अंदेशा जताया कि अंजू के पति जयप्रकाश, उसके बड़े भाई तेजराम व तेजराम की पत्नी तथा देवर भारत और उनकी चार बहनों ने मिलकर उसकी हत्या की है। दहेज के लिए भी वह परेशान करते थे। शहर पुलिस थाना प्रभारी इंस्पेक्टर अरविंद कुमार का कहना है कि पीडि़त पक्ष की तरफ से मृतक महिला के पिता राजेन्द्र पुत्र शिवचरण निवासी गांव बादशाहपुर की शिकायत पर आरोपितों में मृतक महिला के पति जयप्रकाश, उसके बड़े भाई तेजराम व तेजराम की पत्नी तथा देवर भारत और उनकी चार बहनों के खिलाफ भादस की विभिन्न आपराधिक धाराओं के तहत नामजद मामला दर्ज कर लिया है और हर दृष्टिकोण से मामले की गहराई से जांच में जुटी है। मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए शवगृह में भेजा गया है। मृतका की कोविड जांच के बाद पोस्टमार्टम कर शव को परिजनों के सुपुर्द किया जाएगा। शहर पुलिस थाना प्रभारी इंस्पेक्टर अरविंद कुमार का कहना है कि मृतका का पोस्टमार्टम कराने के लिए स्वास्थ्य विभाग से आग्रह किया गया है कि डाक्टरों के पैनल से मृतका का पोस्टमार्टम कराया जाए। उन्होने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

Comments


Upcoming News