नेपाल में ऑक्सीजन सिलेंडर की कमी, एवरेस्ट से लौट रहे पर्वतारोहियों से की ये अपील

Khoji NCR
2021-05-10 10:21:35

काठमांडू, नेपाल में आक्सीजन के सिलेंडरों की इतनी कमी हो गई है कि उन्हें माउंट एवरेस्ट के पर्वतारोहियों को वापस लौटते हुए खाली सिलेंडरों को पहाड़ की ढलान पर छोड़ने के बजाय वापस लाने को कहा है

कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर से त्रस्त नेपाल ने सोमवार को यह अपील जारी की है। नेपाल ने अप्रैल-मई के पर्वतारोहण के सीजन के लिए 700 से अधिक पर्वतारोहियों को हिमालय की 16 चोटियों के लिए परमिट जारी किए हैं। इनमें से 408 पर्वतारोहियों को तो माउंट एवरेस्ट के लिए ही परमिट दिया गया है ताकि नेपाल में पर्वतारोहण और पर्यटन का उद्योग एक बार फिर से फले-फूले। नेपाल के पर्वतारोहण संगठन (एनएमए) ने पर्वतारोहियों से कोविड-19 के संक्रमण काल में उनकी मदद करने की अपील की है। उनका कहना है कि कोविड की दूसरी लहर में नेपाल का पहले से कमजोर स्वास्थ्य महकमा और बदहाल हो गया है। एनएमए के एक वरिष्ठ अधिकारी कुल बहादुर गुरंग का कहना है कि इस सीजन में पर्वतारोहियों और उनके शेरपा गाइडों के पास 3,500 आक्सीजन की बोतलें हैं। अभियान के अंत में इन खाली बोतलें या तो तूफान में कहीं दब जाती हैं या पर्वतारोही वापसी के दौरान पहाड़ों की ढलान पर इन्हें छोड़ आते हैं। गुरंग ने इन पर्वतारोहियों से अपील की है कि वह वापसी में आक्सीजन की खाली बोतलों को वापस ले आएं ताकि उनकी उनका दोबारा इस्तेमाल करके ऑक्सीजन की कमी से मर रहे लोगों की जान बचाई जा सके।

Comments


Upcoming News