बच्चों को तनावमुक्त रखने के लिए जिला बाल कल्याण परिषद करवाएगी ऑनलाइन प्रतियोगिताएं

Khoji NCR
2021-05-10 09:55:48

नारनौल 10 मई। हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद के दिशा निर्देशानुसार व उपायुक्त एवं जिला बाल कल्याण परिषद के प्रधान अजय कुमार के मार्गदर्शन में लॉकडाउन अवधि के दौरान बच्चों को तनावमुक्त रहने क

े लिए 17 मई से 6 जून तक राज्य स्तरीय ऑनलाइन ग्रीष्मकालीन प्रतियोगिताओं का आयोजन करेगी। यह जानकारी देते हुए जिला बाल कल्याण अधिकारी राजेन्द्र सिंह ने बताया कि 0 से 5 वर्ष, 6 से 9 वर्ष, 10 से 14 वर्ष व 15 से 18 वर्ष तक के आयुवर्ग में आयोजित करवाई जाएगी। इन प्रतियोगिताओं में प्रतिभागी घर बैठे पोर्टल लिंक http://summervacationcamp.in/ पर रजिस्ट्रेशन करके अपनी कला प्रदर्शन फोटो, वीडियो के माध्यम से कर सकेगा जो कि http://www.childwelfareharyana.com वेबसाइट पर उपलब्ध होगा। इन प्रतियोगिताओं के तहत 17 से 23 मई तक पेंटिंग, स्केचिंग, बेकार वस्तुओं से उपयोगी वस्तु बनाना, गायत्री मन्त्र गायन/एकल देशभक्ति गीत, एकल लोक गीत, एकल लोक नृत्य, ब्लॉग/निबन्ध लेखन, सुर्य नमस्कार, ऐच्छिक गतिविधि (एकल सितार/तबला वादन) तथा 24 से 30 मई तक पोस्टर मेकिंग, नारा लेखन, कार्ड मेकिंग, एकल प्रार्थना एवं भजन गायन, एकल फिल्मी गीत, एकल फिल्मी नृत्य, ब्लॉग एवं निबन्ध लेखन, प्राणायाम, ऐच्छिक गतिविधि (हारमोनियम/कीबोर्ड/कैशियो वादन) तथा 29 मई को 6 माह से 1 वर्ष, 1 से 2 वर्ष, 2 से 3 वर्ष तक के बच्चों के लिए बेबी हैल्थ शौ तथा 31 मई से 6 जून तक पेपर क्राफ्ट, कैलीग्राफी, भाषण प्रतियोगिता, राष्ट्रीय गान/वन्दे मातरम/शांति पाठ गायन, देशभक्ति गीत पर एकल नृत्य, एकल कत्थक नृत्य, ब्लॉग एवं निबन्ध लेखन, कोई भी योग आसन शौ, ऐच्छिक गतिविधि (बैंजो/नगाड़ा/ढोलक/घड़ा वादन) आयोजित की जाएगी। उन्होंने बताया कि प्रत्येक आयु वर्ग से प्रत्येक गतिविधि में पहले चार स्थान (प्रथम, द्वितीय, तृतीय व सांत्वना) प्राप्त करने वाले प्रतिभागी को सबसे अच्छा प्रदर्शन खिताब नामक सर्टीफिकेट से सम्मानित किया जाएगा।

Comments


Upcoming News