ऑक्सीजन सिलैंडर, कोरोना दवाईयों की किट, नि:शुल्क एंबुलैंस सुविधा के लिए जरूरतमंद मरीज नीलकंठ प्रॉपर्टी से करें संपर्क : चौधरी।

Khoji NCR
2021-05-10 09:51:17

खोजी/सुभाष कोहली। कालका। कोविड-19 के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए गत दिनों कांग्रेस हरियाणा प्रदेश अध्यक्ष कुमारी शैलजा ने कांग्रेस नेताओं व कार्यकर्ताओं से वर्चुअल मीटिंग करते हुए इस भयंकर बी

मारी से निपटने व कोरोना संक्रमित जरूरतमंद मरीजों की सेवा करने को लेकर चर्चा की गई थी। इस वर्चुअल मीटिंग के दौरान कुमारी शैलजा ने हल्का कालका से पूर्व विधायक प्रदीप चौधरी को पंचकूला जिला स्तर पर कमेटी गठन कर कोरोना संक्रमित मरीजों की मदद के आदेश दिए है। इसी संदर्भ में प्रदीप चौधरी ने बताया कि पार्टी के दिशा निर्देशानुसार जिला पंचकूला स्तर पर 7-8 कमेटियों का गठन किया जाएगा। इसी को लेकर आज जिला पंचकूला स्तर पर पिंजौर-कालका क्षेत्र से कमेटी का गठन किया गया। जिसमें कांग्रेस नेत्री पवन कुमारी शर्मा, पत्नी कांग्रेस नेता हर्ष कुमार के नेतृत्व में समाजसेवी हितेश पाहवा, कांग्रेस नेता नरेश मान, कांग्रेस नेता रविंदर अरोड़ा उर्फ बंटी, रमेश भट्टी सहित अन्य कांग्रेस कार्यकर्ताओं को कोरोना संक्रमित मरीजों की सेवा के लिए जिम्मेवारी सौंपी गई। प्रदीप चौधरी ने बताया कि पवन कुमारी शर्मा व हर्ष द्वारा पहले से ही कोरोना मरीजों को ऑक्सीजन सिलैंडर की सुविधा उपलब्ध करवाई जा रही थी और कांग्रेस पार्टी हाई कमान के दिशा निर्देशानुसार अब वह कार्य करेंगे और गरीब असहाय कोरोना संक्रमित मरीजों को ऑक्सीजन सिलैंडर किट व होम आइसोलेशन में हल्के लक्षणों वाले मरीजों के लिए कोरोना दवाईयों की किट बिल्कुल नि:शुल्क उपलब्ध करवाई जाएंगी। वहीं पवन कुमारी शर्मा बताया कि जो यह कोरोना दवाइयों की किट है इसमें करीब दो हजार रुपये की दवाईयां उपलब्ध है, जो कि विशेषज्ञ डॉक्टर की सलाह के बाद किट में शामिल की गई हैं। इसी मुहिम को लेकर आज पूर्व विधायक प्रदीप चौधरी ने नीलकंठ प्रॉपर्टी कार्यालय पहुंच कर होम आइसोलेशन में जरूरतमंद कोरोना मरीज को कोरोना किट उपलब्ध करवाई। शर्मा ने कहा कि जिन भी जरूरतमंद मरीजों को ऑक्सीजन सिलैंडर, कोरोना दवाईयों की किट, नि:शुल्क एंबुलैंस सुविधा सहित अन्य किसी भी चीज की आवश्यकता हो तो वह नीलकंठ प्रॉपर्टी (मोबाइल नंम्बर 9896189049) कार्यालय में आकर संपर्क कर मरीज की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट दिखाकर मदद ले सकते हैं। पवन कुमारी शर्मा ने कहा कि नर-सेवा-नारायण सेवा है और इन्हीं भावों को समुख रखते हुए उन्होंने पिंजौर स्थित विश्वकर्मा कॉलोनी निवासी एक युवक जोकि कार एक्सीड़ेट में गंभीर रूप से घायल हो गया था, उन्हें पिछले 10 महीनें से नि:शुल्क ऑटोमैटिक ऑक्सीजन बनाए जाने वाली मशीन उपलब्ध करवा रखी है और शर्मा ने कहा कि वह इस दु:ख की घड़ी में जरूरतमंद लोगों की हर तरफ से संभव मदद करेंगी। उन्होंने बताया कि कोरोना संक्रमण से मरने वाले मरीजों के देह संस्कार के लिए पिंजौर कौशल्या नदी स्थित हिमशिखा शांति घाट को नियुक्त किया गया है, जहां संक्रमण से मरने वाले मरीजों का देह संस्कार बिल्कुल नि:शुल्क किया जाएगा।

Comments


Upcoming News