नई दिल्ली, । एक्ट्रेस करीना कपूर खान ने हाल ही में अपने दूसरे बेटे को जन्म दिया है। छोटे नवाज की एक झलक के लिए काफी समय से करीना के फैन्स सोशल मीडिया पर उनसे गुजारिश कर रहे थे। अब जाकर करीना ने फै
न्स की डिमांड पूरी की और अपने छोटे बेटे की पहली झलक दिखाई। करीना ने मदर्स डे के मौके पर बेटे की पहली फोटो फैन्स के लिए शेयर की है। ये दोनों मुझे नई उम्मीद देते हैं, बेहतर कल के लिए करीना ने जो फोटो शेयर की है उसमें तैमूर के हाथ में छोटा सा भाई है। करीना का छोटा बेबी फोटो में बहुत क्यूट लग रहा है। तैमूर उसे गोद में लिए पोज दे रहे हैं। हालांकि सैफ और करीना ने बच्चे का नाम मीडिया से अब तक शेयर नहीं किया है।करीना ने इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर करते हुए लिखा, ‘आज उम्मीद पे पूरी दुनिया कायम है, और ये दोनों मुझे नई उम्मीद देते हैं, बेहतर कल के लिए। फरवरी में हुआ था बेटे का जन्म फरवरी में जन्में छोटे नवाब की सोशल मीडिया पर ये पहली एंट्री है।बता दें कि तैमूर मीडिया के बीच बहुत पॉपुलर हैं। वो जहां जाते हैं, जो भी करते हैं सोशल मीडिया पर छा जाते हैं। अब करीना और सैफ के फैन्स दोनों के इस छोटे बेबी को लेकर बहुत एक्साइटेड हैं। करीना ने मदर्स डे का स्पेशल डे चुना तैमूर के छोटे भाई की झलक दिखाने के लिए। रणधीर कपूर थे कोरोना पॉजिटिव आपको बता दें कि हाल ही में जब करीना के पिता रणधीर कपूर कोरोना पॉजिटिव आए थे उसके बाद करीना कपूर खान ने भी अपना कोरोना टेस्ट कराया था, जिसमें वह नेगेटिव आई थीं। बता दें कि रणधीर कपूर मुंबई के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में भर्ती हैं। कुछ दिनों तक उन्हें आईसीयू में रखा गया था। 'लाल सिंह चड्ढा' में नजर आएंगी करीना वर्क फ्रंट की बात करें तो करीना कपूर अब आमिर खान के ऑपोजिट 'लाल सिंह चड्ढा' में नजर आएंगी जो इस साल क्रिसमस के मौके पर रिलीज हो सकती है। सैफ अली खान की बात करें तो वह अब फिल्म 'भूत पुलिस' में नजर आएंगे जिसमें उनके साथ अर्जुन कपूर, जैकलीन फर्नांडिस और यामी गौतम नजर आएंगे।
Comments