नई दिल्ली, । एक्ट्रेस कंगना रनोट ट्विटर अकाउंट बंद होने के बाद और भी ज्यादा अग्रेसिव हो गईं हैं। कंगना एक के बाद एक इंस्टाग्राम पर स्टोरी अपडेट कर रहीं हैं। अपनी सारी स्टोरी में कंगना, पश्चिम
ंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर निशाना साध रहीं हैं। ये सब देखते हुए ये कहना गलत नहीं होगा कि अब एक्ट्रेस की मुश्किलें बढ़ने वाली हैं। अब कंगना के खिलाफ तृणमूल कांग्रेस के नेता ऋजु दत्ता ने FIR दर्ज कराई है। आरोप है कि अभिनेत्री हेट प्रोपगैंडा (नफरत) फैलाने की कोशिश कर रही हैं। कंगना पर लगे संगीन आरोप ऋजु ने अपने ट्विटर हैंडल पर FIR की कॉपी शेयर की। उन्होंने आरोप लगाया कि कंगना ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर कई आपत्तिजनक पोस्ट किए हैं। इसके साथ उन्होंने इंस्टा स्टोरी का लिंक भी दिय। ऋजु लिखते हैं कि मिस. रनोट पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की छवि को खराब करने की कोशिश कर रही हैं। उन्होंने पुलिस से अभिनेत्री के खिलाफ कड़ा कदम उठाने की अपील की है। ट्विटर अकाउंट पहले ही हो चुका है सस्पेंड कंगना रनोट का ट्विटर अकाउंट पहले ही सस्पेंड कर दिया गया है। उन पर ट्विटर के नियमों का पालन न करने का आरोप है। कंगना ने रिएक्शन देते हुए कहा था कि उनके पास अन्य मंच हैं जहां वह अपनी बात कह सकती हैं। कंगना ने कही ये बात... कंगना रनौत ने अपने एक बयान में कहा, 'ट्विटर ने हमेशा की तरह इस बार भी साबित कर दिया है कि वह जन्म से अमेरिकी हैं। उन्हें लगता है एक सफेद व्यक्ति, भारत में रहने वाले (काले रंग) व्यक्ति को गुलाम बनाने का हकदार है। वे आपको ये बताना चाहते हैं कि आपको क्या बोलना है ,सोचना है और क्या करना है? हालांकि मेरे पास कई मंच हैं जिनका उपयोग मैं अपनी आवाज उठाने के लिए कर सकती हूं।‘
Comments