डीसी का अधिकारियों को निर्देश सरकार की गाइडलाइन की सख्ती से पालना हो

Khoji NCR
2021-05-06 10:31:05

नारनौल । जिला में कोविड-19 के संक्रमण को रोकने के लिए काफी अच्छे प्रयास किए जा रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी लक्ष्य से अधिक संभावित संक्रमितों का सैंपल ले रहे हैं। अधिकारी इसी तरह पूरे उ

्साह के साथ काम में लगे रहें। आने वाले समय में हम इस संक्रमण को रोकने में हर हाल में कामयाब होंगे। यह निर्देश उपायुक्त अजय कुमार ने आज कोविड-19 के संबंध में प्रदेश के मुख्यमंत्री के साथ हुई वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के बाद अधिकारियों की बैठक में दिए। उपायुक्त ने कहा कि संक्रमण को रोकने के लिए सभी ड्यूटी मजिस्ट्रेट कड़ी निगरानी रखें तथा यह सुनिश्चित करें कि सरकार द्वारा जारी सभी गाइडलाइन की पालना धरातल पर हो। नियमों का पालन न करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने में कोई हिचकिचाहट नहीं होनी चाहिए। उन्होंने एंबुलेंस तथा निजी अस्पतालों द्वारा ली जा रही फीस के संबंध में कहा कि राज्य सरकार ने इस संबंध में दिशा निर्देश जारी कर दिए हैं। उन्हीं दर के अनुसार अधिकारी यह सुनिश्चित करेंगे कि निजी अस्पताल नागरिकों को सही दर पर इलाज मुहैया करवाएं। प्रशासन द्वारा गठित टीम अस्पतालों में मेडिकल व दवाइयों की सप्लाई को सुनिश्चित करें ताकि किसी भी प्रकार की कमी ना रहे। उन्होंने खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे यह सुनिश्चित करें कि शहर में खाद्य सामग्री की कोई कमी ना रहे तथा सभी सामग्री निर्धारित दर पर मुहैया हो अगर कहीं भी कालाबाजारी की शिकायत मिलती है तो उस पर तुरंत कार्यवाही की जाए। डीसी ने कहा कि जिला में टेस्टिंग , ट्रेसिंग तथा वैक्सीनेशन का काम एक साथ पूरी गति के साथ चलना चाहिए। जितना जल्दी संभव हो सके उतना ही ग्रामीण क्षेत्रों में कैंप लगाने की भी व्यवस्था की जाए। संबंधित इंसीडेंट कमांडर अपने-अपने एरिया में कोविड-19 से संबंधित हर गतिविधि पर पूरी निगरानी रखेंगे। अगर कहीं किसी भी प्रकार की परेशानी हो तो तुरंत उनके संज्ञान में मामला लाया जाए। इस बैठक में पुलिस अधीक्षक चंद्रमोहन, एसडीएम मनोज कुमार, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, डा. अशोक कुमार के अलावा अन्य अधिकारी भी मौजूद थे।

Comments


Upcoming News