लॉकडाउन और धारा 144 की तोडने वालो के खिलाफ सखत कार्यवाही हो : प्रवीन कश्यप दयालपुर हरियाणा सचिव।

Khoji NCR
2021-05-06 09:34:11

जिला उपायुक्त , प्रशासन ले गभीरता, ज़िले मे दो तरह के कानून क्यों। कुरुक्षेत्र, 6मई(सुदेश गक): कांग्रेस ब्रिगेड कमेटी के प्रदेश सचिव प्रवीन कश्यप दयालपुर ने कहां की कोरोना महामारी को लेकर हरिया

णा में लॉकडाउन और धारा 144 लागू है, लेकिन भाजपा नेता कोरोना मरीजों की मदद करने की बजाय लॉकडाउन और धारा 144 की जमकर धज्जियां उड़ाकर हर जिले में धरने पर बैठे हैं। काश भाजपा नेता कोरोना मरीजों के लिए ऑक्सीजन, दवाइयों, बेड, वेंटीलेटर के लिए आवाज उठाते तो कुरुक्षेत्र वासियो को उनका ये कार्य सहरानीय लगता लेकिन इस बुरे समय मे भी राजनीति करने बैठ गए जो कि बहुत ही निंदनीय है। जिले में दो तरह के कानून है एक कानून तो आम आदमी पर लागु होता है और दूसरा कानून सत्ताधरी की मन मर्जी के लिए जिस प्रकार से बीते दिनों में शहर में धारा 144 लगाई गई थी सूर्य ग्रहण के अवसर पर लेकिन इन्ही नेताओं ने धारा 144 को तोड़ते हुए वहां खूब डुभकी लगाई ओर प्रदर्शंन करने वालो को पुलिस द्वारा पकड़ कर पुलिस थाने में ले जाया गया क्या आज पुलिस प्रशाशन मूर्क दर्शक बना देखरहा था जिला उपायुक्त को इस मामले मे संज्ञान लेना चाहिए और और दोषियो को सजा देनी चाहिए जिससे शहर वासियों के मन में प्रशासन के प्रति आस्था बनी रहे कि कि चाहे जो भी हो कानून सब के लिए बराबर है और सब को उसका पालन करना पड़ेगा।

Comments


Upcoming News