नई दिल्ली, । बिग बॉस 14 के रनर अप रहे सिंगर राहुल वैद्य का फेसबुक पेज हैक कर लिया गया है, जिससे कुछ वीडियोज़ अपलोड किये गये हैं। राहुल ने इस वीडियोज़ को नज़रअंदाज़ करने की गुज़ारिश की है। सिंगर र
हुल वैद्य की सोशल मीडया में तगड़ी फैन फॉलोइंग है। बिग बॉस 14 में अपने शानदार प्रदर्शन के बाद उनकी फैन फॉलोइंग में काफ़ी इजाफ़ा हुआ है। पिछले कुछ घंटों में राहुल के फेसबुक पेज से अजीबो-ग़रीब वीडियोज़ पोस्ट किये जा रहे थे, जिससे उनके फैंस को भी हैरानी हुई। अब राहुल ने बताया कि यह वीडियोज़ वो ख़ुद पोस्ट नहीं कर रहे थे, बल्कि किसी हैकर का काम हो सकता था। राहुल ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी के ज़रिए कुछ देर पहले ही चेतवानी जारी की। उन्होंने लिखा- मेरा फेसबुक पेज हैक कर लिया गया है। हैकर द्वारा पोस्ट किये गये सभी रैंडम वीडियोज़ को नज़रअंदाज़ कीजिए, जिन्हें हैकर ने पोस्ट किया है। जल्दी से जल्दी इसे वापस पाने की कोशिश कर रहा हूं। बता दें, राहुल वैद्य फ़िलहाल अपने नये शो फीयर फैक्टर ख़तरों के खिलाड़ी 11 को लेकर चर्चा में हैं, जिसमें वो भाग ले रहे हैं। राहुल ने कुछ दिनों पहले की पैपराज़ी से बात करते हुए इसकी पुष्टि की थी। उन्होंने कहा था कि उन्हें सांप और पानी से बहुत डर लगता है। पता नहीं इस शो में क्या करेंगे। शो में जाने से पहले राहुल की गर्लफ्रेंड दिशा परमार ने उन्हें 71000 रुपये की एक घड़ी गिफ़्ट की थी, जिसे राहुल ने इंस्टाग्राम स्टोरी के ज़रिए दिखाया था। फैंस भी राहुल के इस शो में जाने से उत्साहित हैं और तरह-तरह के मीम बनाकर अपनी ख़ुशी ज़ाहिर कर रहे हैं। ऐसा ही एक मीम राहुल ने इंस्टाग्राम स्टोरी से शेयर भी किया। इसमें राहुल को घोड़ दौड़ाते हुए दिखाया गया है। राहुल ने इस तस्वीर को एडिट करने वाले शख़्स का नाम भी दिया है। ख़तरों के खिलाड़ी सीज़न 11 केप टाउन में शूट किया जा रहा है। सीज़न को रोहित शेट्टी ही होस्ट करने वाले हैं।
Comments