उमेश गुप्ता सोहना : सोहना नगरपरिषद के वार्ड-14 के तहत लगने वाले मोहल्ला कायस्थवाड़ा और आसपास मोहल्लों में पानी के लिए त्राहि-त्राहि मची है। कई गृहणियों ने बताया कि जल आभियांत्रिकी विभाग द्वा
ा शहर में प्रतिदिन दो घंटे सुबह व दो घंटे शाम पानी आपूर्ति का दावा किया जा रहा है, जो धरातल पर झूठा साबित हो रहा है क्योकि शनिवार की शाम से शाम के वक्त पानी की सप्लाई बंद पड़ी है। जिससे हालात ये बन गए है कि लोगों के घरों में शौच जाने और नहाने के लिए भी पानी नही है। घरेलू कामकाज लटके पड़े है। लोगों को बिना नहाए ही अपने कामकाज पर जाना पड़ रहा है। यहां तक कि पीने के लिए भी मोल खरीद कर पानी के जग मंगाने पड़ रहे है। पेयजल समस्या से परेशान लोगों ने सर्कल एसडीएम और उपायुक्त के साथ-साथ हलका विधायक का ध्यान इस तरफ आकर्षित कराया। फिर भी समस्या का निवारण नही हो पा रहा है। महिलाओं व लोगों ने बताया कि ताज्जुब की बात ये है कि नगरपरिषद चुनावों के वक्त घर-घर आकर वोट मांगने और मतदाताओं को अपना माई-बाप बताने वाले प्रत्याशी व जीते हुए प्रतिनिधि समस्या का निवारण कराने की बजाय मूकदशर्क बने नजर आ रहे है। जिससे लोगों में संबंधित विभाग के साथ-साथ अपने वार्ड के प्रतिनिधि को लेकर भी रोष फैल रहा है। मामला जलआभियांत्रिकी विभाग के एक अधिकारी की जानकारी में लाए जाने पर उन्होने कहा कि शिकायत उनके संज्ञान में आई है। बिजली आपूर्ति वाली लाइन में फाल्ट आने से पेयजल आपूर्ति नही हो पाई है। बिजली लाइन में बने फाल्ट को दूर करवाए जाने और पेयजल आपूर्ति व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश निचले कर्मचारियों को दिए गए है।
Comments