सोहना,(उमेश गुप्ता): सोहना ब्लॉक के गांव घामडोज में रहने वाले एक युवक की अस्पताल में उपचार के दौरान दर्दनाक मौत हो गई है। मृतक की पहचान 28 वर्षीय विजय उर्फ दीपक पुत्र मास्टर राजकुमार मूल निवासी
ांव घामडोज, थाना भौंड़सी के रूप में हुई है। विजय उर्फ दीपक एक निजी कंपनी में काम करता था और उसके एक ढाई वर्षीय पुत्री व एक वर्षीय पुत्र है। प्राप्त जानकारी के अनुसार यहां पर गांव बादशाहपुर स्थित सरकारी स्कूल में शिक्षक के रूप में कार्यरत मास्टर राजकुमार के 28 वर्षीय पुत्र विजय उर्फ दीपक की अचानक तबीयत बिगडऩे पर उसे शहर सोहना के एक निजी अस्पताल में ले जाया गया। जहां वह कई दिन उपचाराधीन रहा लेकिन इसी बीच अस्पताल की तरफ से बताया गया कि ऑक्सीजन के अभाव के चलते रोगी का उपचार करना संभव नही है। ऐसे हालातों में विजय उर्फ दीपक के परिजन उसे उपचार के लिए आगरा के एक अस्पताल में ले गए, जहां अस्पताल में उपचाराधीन रहते विजय उर्फ दीपक ने आज दम तोड़ दिया। जैसे ही यह खबर गांव में मृतक के घर पहुंची, परिवार में कोहराम मच गया। परिजन डाक्टरों पर उपचार के दौरान लापरवाही बरतने का आरोप लगा रहे है। घामडोज ग्रामपंचायत की महिला सरपंच श्रीमती निर्मला देवी, समाजसेवी मास्टर देवदत्त चोपड़ा, हसला के पूर्व जिलाप्रधान अशोक ठाकरान, हरियाणा प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष रहे विनोद ठाकरान तथा क्षेत्र के जागरूक लोगों ने उपायुक्त डाक्टर यश गर्ग से मांग की है कि पीडि़त परिवार को रैडक्रॉस सोसायटी से कम से कम 40 लाख रुपए की आर्थिक सहातया राशि दी जाए और मृतक की विधवा को सरकारी नौकरी उपलब्ध कराई जाए।
Comments