कोरोना संक्रमण की चपेट में आने से हुई एक दरोगा की मौत-परिवार में छाया मातम

Khoji NCR
2021-05-05 08:47:26

दरोगा सुरेन्द्र के परिवार को दी जाए 5 करोड़ की आर्थिक सहायता : राजकुमार गोयल सोहना,(उमेश गुप्ता): यहां पर नगरपालिकापरिषद के पूर्व चेयरमैन राजकुमार गोयल व नगरपार्षद श्रीमती कुसुम गोयल ने को

ोना वायरस की चपेट में आकर अकाल मौत का ग्रास बने सहायक सबइंस्पेक्टर सुरेन्द्र सिंह को दो मिनट का मौन रखकर भावभीनी श्रद्धांजलि दी और मुख्यमंत्री मनोहरलाल से मांग की है कि कोरोना वायरस की चपेट में आकर अकाल मौत का ग्रास बने सहायक सबइंस्पेक्टर सुरेन्द्र सिंह के परिजनों को सरकार 5 करोड़ रुपए की आर्थिक सहायता मुहैया कराए और मृतक के एक परिजन को सरकारी नौकरी दे। उन्होने कहा कि सहायक सबइंस्पेक्टर सुरेन्द्र सिंह ने जान की परवाह किए बिना महामारी से लोगों को बचाने के लिए अपनी सेवाएं दी। जिसका मुकाबला नही हो सकता है। सरकार को चाहिए कि सहायक सबइंस्पेक्टर सुरेन्द्र सिंह को शहीद का दर्जा दे और सहायक सबइंस्पेक्टर सुरेन्द्र सिंह की पत्नी को स्थाई रूप में सरकारी नौकरी उपलब्ध कराने के साथ-साथ उसके परिवार को आर्थिक सहायता के रूप में 5 करोड़ रुपए की धनराशि उपलब्ध कराए। उन्होने बताया कि सहायक सबइंस्पेक्टर सुरेन्द्र सिंह नूंह पुलिस कप्तान कार्यालय में कार्यरत थे। सहायक सबइंस्पेक्टर सुरेन्द्र सिंह की शहादत के बाद उनकी पत्नी पर पारिवारिक जिम्मेदारी ज्यादा बढ़ गई है।

Comments


Upcoming News