सोहना,(उमेश गुप्ता): सरकारी स्कूलों में नया ऑनलाइन शिक्षा सत्र शुरू हो गया है। विभिन्न सरकारी स्कूलों ने अपने स्कूल से संबंधित कक्षा 9वीं व 11वीं का ऑनलाइन परीक्षाफल जारी कर वाटसअप, ईमेल के जरिए
जारी किया है। साथ ही अभिभावकों को भी एसएमएस के जरिए परीक्षा परिणाम से अवगत कराया जा रहा है और जानकारों को मोबाइल के जरिए परीक्षाफल बताया जा रहा है। सरकार की दी गई हिदायतों मुताबिक कक्षा पहली से 8वीं तक के सभी विद्यार्थियों को अगली कक्षा में चढ़ा दिया गया है लेकिन लॉकडाउन अवधि के दौरान विद्यार्थियों व अभिभावकों को स्कूल में आने से मना कर दिया गया है और बताया जा रहा है कि आगामी आदेशों तक फिलहाल सरकारी स्कूलों में ऑनलाइन अगली कक्षा में घर बैठे दाखिले दिए जा रहे है और ऑनलाइन शिक्षा ग्रहण करने वाले विद्यार्थियों की ऑनलाइन कक्षाएं लगाई जा रही है। जिला शिक्षा अधिकारी इंदु बोकन ने बताया कि सभी सरकारी स्कूलों के शिक्षक प्रतिदिन 3 घंटे ऑनलाइन कक्षाएं लेंगे। योजना के तहत शिक्षकों को वाटसअप ग्रुप के जरिए ऑडियो और वीडियो के लिंक ग्रुप कर सभी विद्यार्थियों के संग सांझा करने होंगे। साथ ही उन्हे बताना होगा कि किस तरह दिए गए लिंक की मदद से ऑनलाइन पढ़ाई की जाएगी। सीनियर सैकेंडरी गल्र्ज विद्यालय की प्रधानाचार्या सुनील कुमारी ने छात्राओं से आग्रह किया है कि जिन छात्राओं के पास मोबाइल नही है, वह अपनी कक्षाओं की अन्य छात्राओं के साथ खुद को ऑनलाइन पढ़ाई से जोडऩे का प्रयास करे। उन्होने बताया कि कोरोना महामारी के चलते पिछले सत्र की तरह इस बार भी नया शिक्षा सत्र ऑनलाइन ही शुरू हुआ है। सरकारी स्कूलों में कार्यरत शिक्षक विद्यार्थियों व उनके अभिभावकों से संपर्क कर रहे है कि वह अपने बच्चों का सरकारी स्कूलों में उनका दाखिला कराकर ऑनलाइन उनकी पढ़ाई जारी रखे और एजुकेट द्वारा केबल चैनल के जरिए पहुंचाई जा रही पाठय सामग्री का लाभ ले। काबिले गौर यह है कि शिक्षा क्षेत्र में पिछला सत्र भी लॉकडाउन के दौरान शुरू किया गया था। विद्यार्थियों को अगली कक्षाओं में प्रमोट तो कर दिया गया था लेकिन काफी विद्यार्थी संसाधनों के अभाव में ऑनलाइन कक्षाएं नही ले पाए। शिक्षा विभाग के सर्वे के मुताबिक पिछले वर्ष 50 फीसदी विद्यार्थी ही ऑनलाइन पढ़ाई से जुड़े थे।
Comments