सोहना में सडक़ों पर उतरी पुलिस-अनावश्यक घूमने वालों को सिखाया सबक-जमकर काटे चालान : एसीपी संदीप मलिक

Khoji NCR
2021-05-05 08:46:38

सोहना,(उमेश गुप्ता): यहां पर शहरी क्षेत्र में संपूर्ण लॉकडाउन की हो रही उल्लंघना को देख कानून का पाठ पढ़ाने के लिए यहां पर सर्कल एसीपी संदीप मलिक की अगुवाई में पूरे इलाके की पुलिस सडक़ पर उतर आई।

सोहना सिटी पुलिस थाना प्रभारी इंस्पेक्टर अरविंद कुमार, सोहना देहात पुलिस थाना प्रभारी इंस्पेक्टर उमेश कुमार, सोहना पुलिस चौकी प्रभारी सबइंस्पेक्टर मनोज कुमार, सहायक सबइंस्पेक्टर सतपाल सिंह, कश्मीरीलाल समेत 20 से भी ज्यादा दरोगाओं की अगुवाई में पुलिस की टीमें एकदम बाजार में आ गई और जिस भी बाजार में जिस भी दुकानदार की दुकान खुली मिली, उनके चालान काटने शुरू कर दिए तो बाजार में घूम रहे लोगों की धरपकड़ शुरू करते ही लोगों में भगदड़ सी मच गई। इस मौके पर पुलिस ने दोपहिया वाहन चालकों व उनके पीछे बैठे लोगों की जमकर खबर ली और जैसे ही किसी दोपहिया वाहन को रोककर पुलिस लॉकडाउन के दौरान बाजार में आने का कारण पता करती, दोपहिया वाहन चालक व उसके साथी कोई ना कोई बहाना बना पुलिस जवानों के आगे हाथ जोडक़र छोडऩे की गुहार लगाने लगे लेकिन पुलिस ने सख्ती दिखाई और ऐसे लोगों को सबक सिखाने के लिए उनकी जमकर ठुकाई करना शुरू कर दिया। पुलिस की सख्ती को देख मोटरसाइकिल सवार युवक अपनी मोटरसाइकिलों को विभिन्न गली-मोहल्लो में घुसा ले गए लेकिन पुलिस ने उनका वहां भी पीछा नही छोड़ा और जो भी पैदल राहगीर अथवा मोटरसाइकिल सवार पुलिस की पकड़ में आया, पुलिस ने उसकी लात-घूसों व डंडों से पिटाई कर जमकर अपना गुस्सा उतारा। ऐसे में पुलिस जवान ये कहते नजर आए कि उनकी तो डयूटी है लेकिन वह बिना बात किसी की जान को जोखिम में नही डालने देंगे। लॉकडाउन अवधि में जो भी राहगीर या वाहन चालक अनावश्यक रूप में घूमता पकड़ में आएगा, उसकी ठुकाई करने के साथ-साथ उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर चालान काटा जाएगा। साथ ही वाहन को इम्पाउंड कर कब्जा पुलिस में लिया जाएगा। आज पुलिस के यहां सख्त रवैये को देख पूरा बाजार, तमाम सडक़ें, गली-मोहल्ले सभी सूने नजर आए। पूरा दिन हर जगह सन्नाटा सा पसरा रहा। एसीपी संदीप मलिक ने मातहत पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए है कि वह अधिक से अधिक पुलिस टीमें गठित कर बाजार के साथ-साथ हर सडक़ मार्ग, वार्डों और गली-मोहल्लों में पूरा दिन व पूरी रात गश्त करे। जो भी अनावश्यक घूमता पकड़ में आए, उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाए। उसे हर्गिज बख्शा नही जाए।

Comments


Upcoming News