सैनेटाइजेशन में आमजन भी निभाए अपनी सहभागिता : रोहताश सिंह बेदी

Khoji NCR
2021-05-05 08:46:10

सोहना,(उमेश गुप्ता): सरकार के नोवल कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिए उठाए जा रहे पगों के साथ-साथ अब राष्ट्रचिंतक भी इस मुहिम में सरकार का कंधे से कंधा मिलाकर साथ देने और आम जनमानस को नोवल कोरो

ा वायरस संक्रमण से बचाव के लिए जागरूक बनाने में आगे आ रहे है। इसी क्रम में यहां पर युवा समाजसेवी रोहताश बेदी अपने साथियों के साथ बाजार में आए और अनाजमंडी क्षेत्र में दुकान-दुकान आकर सभी दुकानों को सैनेटाइज किया। इसके अलावा कई सरकारी कार्यालयों, प्रमुख स्थानों को भी सैनेटाइज किया गया है। इस मौके पर समाजसेवी रोहताश बेदी ने बताया कि यहां पर कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे है। कोरोना संक्रमण को रोकने व कोरोना से बचाव के लिए जरूरी है कि बाजार को सैनेटाइज किया जाए। दुकानों को सैनेटाइज किए जाने से कोरोना संक्रमण पर काफी हद तक काबू पाने में मदद मिलेगी। इसी सोच को आगे रखकर वह आज अपने खर्चे पर सैनेटाइज मशीन और अपने साथियों के साथ बाजार में आए है ताकि बाजार को पूरी तरह कोरोना संक्रमण मुक्त बनाए जाने के लिए सभी दुकानों व स्थानों को अच्छे से सैनेटाइज किया जा सके। दुकानदारों ने भी रोहताश बेदी और उनके साथियों के किए जा रहे कार्य की प्रशंसा की और कहा कि अच्छी बात ये है कि राष्ट्रीय आपदा के इस दौर में जातपात और पार्टीबाजी जैसे संकीर्ण विचारों से ऊपर उठकर कोरोना संक्रमण से व्यापारियों और ग्राहकों को बचाने के लिए रोहताश बेदी सैनेटाइज करने वाली मशीन लेकर उनके बीच आए है। व्यापारी समाज की तरफ से वह उनका दिल की गहराईयों से स्वागत करते है। व्यापारियों की माने तो सोहना शहर में दुकान-दुकान और बाजार में किए जाने वाले सैनेटाइज कार्य के लिए यहां पर गांव फाजिलपुर में रहने वाले शहीद स्वतंत्रता सेनानी चौधरी निहाल सिंह बेदी के पुत्र व अंगहीन फौजी तथा 1965 में भारत-पाक युद्ध के योद्धा रहे 77 वर्षीय बलबीर सिंह बेदी परिवार आगे आया है। इस परिवार के मुखिया चौधरी बलबीर सिंह बेदी ने गांव फाजिलपुर में घर-घर जाकर ना केवल ग्रामीणों को नोवल कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिए जागरूक बनाया बल्कि अपने ऐच्छिक कोष से छिडक़ाव वाली दवायुक्त पेटी लेकर घर-घर जाकर सैनेटाइजेशन का कार्य शुरू कर रखा है तो उनके पुत्र रोहताश बेदी, पौत्र निर्भय बेदी भी अपने साथियों के साथ मिलकर यहां पर बाजार में जगह-जगह सैनेटाइज का काम निस्वार्थ रूप में कर रहे है। साथ ही आम जनमानस को नोवल कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिए जागरूक बना रहे है और कह रहे है कि बचाव में ही बचाव है।

Comments


Upcoming News