सोहना में रविवार को व्यापारमंडल संघ के आह्वान पर बाजार रहा पूरी तरह बंद

Khoji NCR
2020-11-29 10:34:53

उमेश गुप्ता सोहना : प्रदेश सरकार द्वारा बाजार में रविवार को अवकाश रखे जाने और व्यापारमंडल संघ के आह्वान पर महीने के आखिरी रविवार को बाजार में इसका जबरदस्त असर देखने को मिला। हालांकि सुबह के

क्त कुछ दुकानदारों ने अपनी दुकानें खोली ही थी कि व्यापारमंडल संघ के प्रधान मनोज बजरंगी की अगुवाई में संघ के पदाधिकारियों को आने का हल्ला मचते ही दुकानदारों ने अपनी दुकानों के शटर नीचे गिरा दिए। दुकानदार अपनी दुकानों की साफ-सफाई करने और पूजा आदि के बाद अपने-अपने घरों पर आ गए। ध्यान योग्य ये है कि व्यापारमंडल संघ ने कोरोना संक्रमण के शहर में तेजी से फैलाव को रोकने के लिए विभिन्न ट्रेड यूनियनों के पदाधिकारियों और व्यापारियों से रायशुमारी के बाद हर महीने के आखिरी रविवार को शहर में बाजार बंद रखने का निर्णय लिया है। गौरतलब यह है कि रविवार को बाजार में दुकानें बंद होने से बाजार सूना-सूना रहा और सन्नाटा सा छाया रहा। यहां तक कि मेडीकल स्टोर, हलवाई और सब्जी विक्रेताओं तक की दुकानें बंद रही। हाथ रेहडियों और पटरी तक पर सामान बेचने वालों ने व्यापारमंडल संघ के आह्वान के दृष्टिगत रेहडियां आदि नही लगाई। ऐसे में जरूरतमंद लोगों को सामान की खरीददारी के लिए तावडू, नूंह और गुरूग्राम की तरफ रूख करना पड़ा। सोहना व्यापारमंडल संघ के प्रधान मनोज बजरंगी ने बाजार पूरी तरह बंद होने पर बाजार बंद रखे जाने के लिए तमाम व्यापारी समुदाय और सभी ट्रेड यूनियनों का सोहना व्यापारमंडल संघ की तरफ से विशेष रूप से धन्यवाद किया है और लागू कायदे-कानून की पालना करने के लिए सभी दुकानदारों का आभार जताया है। सर्कल एसडीएम डाक्टर चिनार चहल ने साफ कहा कि अवकाश दिवस वाले दिन रविवार को जो दुकानदार निर्धारित कायदे-कानून और नियमों की पालना नहीं करता है अथवा अवकाश के बावजूद अपनी दुकान खोलता है, उसके खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। शॉप इंस्पेक्टर मौके पर ही ऐसे दुकानदारों का चालान काटेगा और महीने के आखिरी रविवार को सोहना का तमाम बाजार बंद रखा जाना सुनिश्चित बनाएगा। निर्धारित कायदे-कानून की पूरी तरह पालना कराई जाएगी। कानून को ठेंगा दिखाकर अवकाश वाले दिन दुकान खोलने वालों के चालान काटे जाएंगे ताकि कानून की पालना पूरी तरह सुनिश्चित बनाई जा सके। एसडीएम डाक्टर चिनार चहल ने दुकानदारों को निर्धारित कायदे-कानूनों का हवाला देते हुए साफ कहा कि रविवार को बाजार बंद रखा जाना जरूरी है। केन्द्र व प्रदेश सरकार की तरफ से भी बाजार को बंद रखे जाने के लिए आदेश है। इधर सर्कल एसडीएम डाक्टर चिनार चहल का साफ कहना है कि सरकार ने रविवार के दिन अवकाश घोषित किया हुआ है। इस दिन सभी बाजार, व्यापारिक प्रतिष्ठानें, दुकानें और औद्योगिक इकाईयां बंद रखने की हिदायतें दी गई है। उन्होंने बताया कि वह भी अचानक रविवार को बाजार में टीम लेकर घूमेंगी। किसी भी दुकानदार की दुकान खुली पाए जाने पर मौके पर ही पकडक़र चालान किया जाएगा।

Comments


Upcoming News