नई दिल्ली, । बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता सोनू सूद कोरोना काल में बहुत से लोगों की मदद करते रहते हैं। लोग अक्सर सोशल मीडिया पर उनसे मदद की गुहार लगाते रहते हैं। सोनू सूद को परेशान, गरीब और जरूरमंद
लोगों की मदद करते हुए एक साल से ऊपर हो गया है। ऐसे लोगों की मदद करने पर आम से लेकर खास तक, हर कोई उनकी तारीफ करता रहता है। कोरोना महामारी में लोगों की मदद करने पर अब बॉलीवुड अभिनेत्री पूजा भट्ट ने भी उनकी तारीफ की है। उन्होंने सोनू सूद को सम्मान भी दिया है। पूजा भट्ट ने अभिनेता की सोशल मीडिया पर तारीफ की है। पूजा भट्ट सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहने वाली अभिनेत्रियों में से एक हैं। वह सामाजिक-राजनीतिक मुद्दों पर बेबाकी से अपनी राय देने के लिए भी जानी जाती हैं। पूजा भट्ट ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर सोनू सूद की तारीफ करते हुए लिखा, 'असाधारण रूप से उदार और जीवन की पुष्टि करने वाले शब्द! की सच्चाई पता चलती है क्योंकि वह बोले नहीं जाते हैं लेकिन सच में महसूस किए जाते हैं! सोनू सूद को हर तरह से ढेर सारा सम्मान। क्या निर्वाचित नेताओं से यह सुनने की उम्मीद करेंगे? हम केवल सब कुछ अच्छा करने के लिए शुरू करते हैं।' सोशल मीडिया पर पूजा भट्ट का यह ट्वीट तेजी से वायरल हो रहा है। अभिनेत्री और सोनू सूद के फैंस उनके ट्वीट को खूब पसंद कर रहे हैं। साथ ही कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं। आपको बता दें कि पूजा भट्ट ने सोनू सूद की यह तारीफ उनके उस ट्वीट पर की जिसमें अभिनेता ने ऑक्सीजन की कमी से हुई लोगों की मौत पर चिंता व्यक्त की थी। सोनू सूद ने अपने एक ट्वीट में लिखा था,'जिस किसी ने भी ऑक्सीजन या इंजेक्शन की कमी के कारण किसी प्रियजन को खो दिया है, वह जिदंगी भर शांति से नहीं रह पाएंगे। वे हमेशा इस भावना के साथ रहेंगे कि वे अपने परिवार को बचाने में असफल रहे। मैं उन्हें बताना चाहता हूं .. आप असफल नहीं हुए, हमने किया।' उनके यह ट्वीट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ था।
Comments