चिकित्सक की सलाह से ही दवा ले नागरिक : उपायुक्त

Khoji NCR
2021-05-04 10:34:49

चिकित्सक की सलाह से ही दवा ले नागरिक : उपायुक्त नारनौल 4 मई। जिला में कोविड-19 से प्रभावित मरीजों को गंभीरता की स्थिति के अनुसार भर्ती किया जा रहा है। भर्ती करने की प्रक्रिया बहुत ही पारदर्शी है

मुख्य चिकित्सा अधिकारी की निगरानी में मरीजों को डॉक्टर की सलाह पर भर्ती किया जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा मरीजों को बेहतरीन इलाज मुहैया करवाया जा रहा है। यह जानकारी देते हुए उपायुक्त अजय कुमार ने बताया कि जिला में कोविड-19 के कुल 519 बेड हैं। डेडीकेटेड कोविड-19 सेंटर पटीकरा में 200 तथा सिविल अस्पताल में 35 बेड कोविड-19 के मरीजों के लिए बनाए गए हैं। फिलहाल जिला में नागरिक अस्पताल नारनौल में 7 मरीज वेंटिलेटर पर है तथा 10 मरीज निजी अस्पतालों में वेंटिलेटर पर हैं। शेष मरीज ऑक्सीजन व सामान्य प्रकार से इलाज ग्रहण कर रहे हैं। जिला में फिलहाल 159 मरीज ऑक्सीजन सपोर्ट पर है। बेड की संख्या भी ऑक्सीजन का कोटा बढ़ते ही बढ़ा दी जाएगी। इस समय लगभग 2998 मरीज होम क्वारंटाइन किए गए हैं। इन सभी मरीजों से चिकित्सक लगातार संपर्क बनाकर चिकित्सा उपलब्ध करवा रहे हैं। उपायुक्त अजय कुमार ने बताया कि जिला में ऑक्सीजन की सप्लाई के लिए डिमांड भेजी गई है तथा इसे और भी बढ़ाया जाएगा। उन्होंने नागरिकों से आह्वान किया कि वे किसी भी अफवाह पर ध्यान ना दें। जिला प्रशासन सभी प्राइवेट तथा सरकारी अस्पतालों पर पूरी नजर रखे हुए हैं। ऑक्सीजन की कमी नहीं रहने देंगे। उन्होंने कहा कि होम आइसोलेशन के कोरोना संक्रमित मरीजों से निरंतर संपर्क में है तथा उन्हें हर प्रकार की जरूरी चीजें व दवाइयां उपलब्ध करवाई जा रही है। उनके परिजन भी उन्हें प्रेरित करें कि किसी भी रूप से वे घबराएं नहीं और कोरोना से बचाव संबंधित नियमों की पालना करते हुए जल्द स्वस्थ हों। उन्होंने नागरिकों से अपील की है कि किसी भी रूप से बिना चिकित्सक की सलाह के कोई भी दवा न लें। स्वास्थ्य की जांच अथवा चिकित्सक की सहमति उपरांत ही दवाओं का सेवन करें।

Comments


Upcoming News