सोहना,(उमेश गुप्ता): सोहना व्यापारमंडल संघ के अध्यक्ष मनोज बजरंगी ने शहर में तेजी से बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के दृष्टिगत सरकार की तरफ से लॉकडाउन लगाए जाने को वक्त की एक बड़ी जरूरत बताते हुए सरक
र का सही वक्त पर लिया गया सही निर्णय बताया है। उन्होने कहा कि आजकल शहर में कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है। आए दिन कोरोना संक्रमण की वजह से मौतें भी हो रही है और ना किसी ना किसी परिवार का कोई श्वजन कोरोना की चपेट में आने से अकाल मौत का ग्रास बन रहा है। ऐसे में जरूरी है कि सबसे पहले अपनी जिंदगी का बचाव किया जाए क्योकि जान है तो जहान है। कोरोना संक्रमण की चेन को हम सब मिल-जुलकर ही तोडऩे में कामयाब हो सकते है। जिसके लिए जरूरी है कि व्यापारी वर्ग स्वेच्छापूर्वक आगे आए और प्रत्येक व्यापारी अपने व अपने परिवार की कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए हिफाजत हेतू खुद ही स्वेच्छापूर्वक अपनी दुकानों को बंद रख सरकार द्वारा लगाए लॉकडाउन में अपना अहम योगदान दे। उन्होने सभी व्यापारी ट्रेड यूनियनों के पदाधिकारियों और तमाम व्यापारियों से आग्रह किया है कि जितना हो सके, वह अपने घरों में रहे। अनावश्यक रूप से बाहर ना निकले। दुकानें खोलने और मुनाफा कमाने की बजाय कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए हर्गिज अपनी जान को जोखिम में ना डाले। उन्होने कहा कि कभी-कभी जिंदगी पर मंडरा रहे जोखिम को देख सख्त कदम उठाना मजबूरी बन जाती है। ऐसे में सभी व्यापारियों को शासन-प्रशासन का पूरा सहयोग करते हुए कोविड-19 नियमों की पूरी ईमानदारी से पालना करनी चाहिए।
Comments