गेंहू खरीद बंद होने से किसान कांग्रेस अनाजमंडियों में करेगी विरोध प्रदर्शन : सतबीर गुर्जर

Khoji NCR
2021-05-04 10:26:03

सोहना,(उमेश गुप्ता): कांग्रेस पार्टी के स्थानीय नेता व किसान कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष चौधरी सतबीर गुर्जर ने राज्य की तमाम अनाजमंडियों में 9 मई तक के लिए गेंहू खरीद कार्य बंद किए जाने को सर

ार का लिया गया किसान विरोधी फैसला बताया है। उन्होने कहा कि आज अनाजमंडियों में हालत ये है कि गठबंधन सरकार के दावों के बावजूद फड़ों पर खुले आसमान के नीचे पड़े गेंहू के कटटों का उठान नही हो पा रहा है। ऐसे हालातों में सरकार ने 9 मई तक के लिए राज्य की तमाम मंडियों में गेंहू खरीद कार्य ही बंद कर दिया है। इतना ही नही गेंहू खरीद करने वाली एजेंसियों ने मंडी में बेचने के लिए लाए किसानों के गेंहू को भरने के लिए आढ़तियों को बारदाना देने पर फिलहाल रोक लगा दी है। बारदाना ना मिलने से किसानों का गेंहू अनाजमंडियों में जगह-जगह फड़ों पर खुले आसमान के नीचे पड़ा है। कांग्रेस पार्टी के स्थानीय नेता व किसान कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष चौधरी सतबीर गुर्जर ने गठबंधन सरकार को जमकर आड़े हाथ लेते हुए कहा कि यदि सरकार को फिलहाल गेंहू खरीद कार्य रोकना था तो उसकी पूर्व सूचना कम से कम एक पखवाडे पूर्व किसानों व आढ़तियों को दी जानी चाहिए थी। पूर्व सूचना ना दिए जाने और अचानक गेंहू खरीद कार्य बंद किए जाने से किसान व आढ़ती सभी परेशान है। सरकार के फैसले से जाहिर है कि राज्य में अफसरशाही का बोलबाला है। जिसे किसान कांगे्रस किसी कीमत पर बर्दाश्त नही करेगी और जल्द ही किसानों के सहयोग से पूरे राज्य की अनाजमंडियों में सरकार के लिए गए फैसले के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करेगी। कांग्रेस पार्टी के स्थानीय नेता व किसान कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष चौधरी सतबीर गुर्जर ने आरोप लगाया कि सरकार ने लॉकडाउन की आड़ लेकर अनाजमंडियों में गेंहू खरीद पर रोक लगाकर गेट पास जारी ना करने के निर्देश दिए है। जिससे किसान परेशान है।

Comments


Upcoming News