प्रथम महिला न्यायाधीश अन्ना चांडी और प्रसिद्द इतिहासकार हेमचन्द्र राय चौधरी को किया नमन

Khoji NCR
2021-05-04 10:14:31

रक्त की आपूर्ति के लिए 338वां स्वैच्छिक रक्तदान शिविर आयोजित सुरक्षित ढंग से किया जा रहा है रक्तदान- डॉ. विनोद तंवर 7 मई को 9 से 1 बजे पुन: लोकनायक जयप्रकाश अस्पताल में होगा रक्तदान शिविर कुरुक्ष

ेत्र,4मई (सुदेश गोयल):लोकनायक जयप्रकाश अस्पताल के रक्त कोष में राष्ट्रपति पुलिस पदक से सम्मानित, राष्ट्रीय स्वर्ण पदक विजेता, डायमंड रक्तदाता एवं पर्यावरण प्रहरी डॉ. अशोक कुमार वर्मा द्वारा 338वां स्वैच्छिक रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। शिविर में मुख्य अतिथि के रूप में स्टार रक्तदाता एवं राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय भेरियां के प्राचार्य भीम सैन रहे जबकि रक्तदाता सुखविंद्र की अध्यक्षता में शिविर सम्पन्न हुआ. समाजसेवी शगुन वर्मा अति विशिष्ट अतिथि के रूप में पधारे. मुख्यातिथि भीम सैन ने कहा कि कोरोना महामारी के समय रक्त की आपूर्ति के लिए युवाओं को रक्तदान के लिए आगे आना चाहिए। शिविर संयोजक डॉ. अशोक कुमार वर्मा ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया और रक्तदाताओं को बैज लगाकर सम्मानित करते हुए कहा कि आज भारत की प्रथम महिला न्यायाधीश अन्ना चांडी का जन्म दिन है तो दूसरी और भारत के प्रसिद्द इतिहासकार हेमचन्द्र राय चौधरी की पुण्यतिथि है. ऐसे में दोनों पुण्य आत्माओं को रक्तदान के माध्यम से श्रद्धा सुमन अर्पित करते हैं. रक्त कोष प्रभारी डॉ. विनोद तंवर की अध्यक्षता में करनैल सैनी, गुरजिंद्र कौर, नरेंद्र आदि ने रक्त संग्रह किया गया. डॉ. विनोद तंवर ने कहा कि कोरोना महामारी में रक्त की भारी कमी के चलते 7 मई को प्रात: 9 से 1 बजे के मध्य पुन: लोकनायक जयप्रकाश अस्पताल में रक्तदान शिविर आयोजित किया जाएगा. उन्होंने कहा कि रक्तदान के लिए आगे आने से डरने की कतई आवश्यकता नहीं है क्योंकि उचित नियमों का पालन करते हुए रक्त बहुत ही सुरक्षित ढंग से लिया जा रहा है. इस अवसर पर नरेंद्र सिंह, मनोज कुमार, अजय राणा, सुखविंद्र, संदीप, शीश पाल, योगेश सहित अनेक युवा उपस्थित रहे.

Comments


Upcoming News